Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 3 vs iPhone 16e: कौन-सा फोन आपके लिए बेस्ट? देखें फुल कंपैरिजन

    नथिंग ने अपना नया फोन नथिंग फोन 3 लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 79999 रुपये है। इसमें स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट और 50-मेगापिक्सल का कैमरा है। iPhone 16e जिसकी कीमत 59900 रुपये है से तुलना करने पर नथिंग फोन 3 में बेहतर फीचर्स हैं लेकिन यह महंगा है। डिजाइन डिस्प्ले चिपसेट बैटरी और कैमरे के मामले में दोनों फोनों में अलग-अलग विशेषताएं हैं।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Wed, 02 Jul 2025 03:30 PM (IST)
    Hero Image
    Nothing Phone 3 vs iPhone 16e: कौन-सा फोन आपके लिए बेस्ट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नथिंग ने अपना नया फोन नथिंग फोन 3 लॉन्च कर दिया है जिसे 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह एक ट्रू फ्लैगशिप डिवाइस है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट देखने को मिलता है जिसके साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक खास ग्लिफ मैट्रिक्स देखने को मिलता है। हालांकि कीमत के हिसाब से देखें तो इसका प्राइस थोड़ा ज्यादा लगता है। ऐसे में अगर आप भी इसी बजट में फोन खरीदने की सोच रहे हैं और इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं क्या सस्ता iPhone 16e खरीदना सही रहेगा या Nothing Phone 3 ज्यादा बेस्ट ऑप्शन है? आइए कंपैरिजन करके आज इसी के बारे में विस्तार से जानें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Phone 3 vs iPhone 16e: डिजाइन

    नथिंग अपने डिवाइस में एक अनोखा डिजाइन दे रहा है जहां एक क्लासिक ट्रांसपेरेंट बैक मिल रहा है। साथ ही फोन में इस बार खास Glyph Matrix देखने को मिल रहा है। दूसरी तरफ iPhone 16e का डिजाइन काफी क्लीन है। Apple डिवाइस में बैक पर सिंगल कैमरा मिलता है।

    Nothing Phone 3 vs iPhone 16e: डिस्प्ले

    डिस्प्ले की बात करें तो डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। वहीं, iPhone 16e एक कॉम्पैक्ट डिवाइस है, जिसमें OLED 60Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.1-इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है।

    Nothing Phone 3 vs iPhone 16e: चिपसेट

    चिपसेट की बात करें तो एप्पल के डिवाइस में 3nm पर बेस्ड A18 बायोनिक चिप है। दूसरी तरफ नथिंग के फोन में टॉप-टियर स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 एलीट के बजाय स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर है।  

    Nothing Phone 3 vs iPhone 16e: बैटरी

    बैटरी की बात करें तो iPhone 16e में 4,005mAh की बैटरी देखने को मिल रही है, जिसके साथ USB-C और MagSafe वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जबकि दूसरी तरफ नथिंग के डिवाइस में 5,150mAh की बड़ी बैटरी के साथ 65W तक वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।

    Nothing Phone 3 vs iPhone 16e: कैमरा

    इस बार नथिंग के डिवाइस में बेहतर कैमरा सिस्टम देखने को मिल रहा है, इसके पीछे की तरफ एक पावरफुल ट्रिपल 50-मेगापिक्सल सेटअप है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 1/1.3 इंच के बड़े 50-मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है, जबकि अल्ट्रा-वाइड लेंस 50-मेगापिक्सल का है और टेलीफोटो कैमरा 50-मेगापिक्सेल का है। फ्रंट कैमरा भी 50-मेगापिक्सल का है। दूसरी तरफ iPhone 16e में 2x टेलीफोटो के साथ 48-मेगापिक्सेल फ्यूजन रियर कैमरा है, जिसके साथ 12-मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ फ्रंट कैमरा मिलता है।

    Nothing Phone 3 vs iPhone 16e: कीमत

    एप्पल ने इस साल फरवरी महीने में iPhone 16e को लॉन्च किया था जिसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है। वहीं, इसकी तुलना में नथिंग का फोन तो 79,999 रुपये में आता है जो कि 20,000 रुपये महंगा है। हालांकि नथिंग के डिवाइस में बहुत सारे बेहतरीन फीचर्स हैं। कीमत को देखते हुए iPhone 16e बेहतर वैल्यू ऑफर करता है।

    यह भी पढ़ें: Nothing का अब तक सबसे महंगा फोन हुआ भारत में लॉन्च, नए Glyph Matrix से है लैस; जानें कीमत