Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Telecom Law: एक Aadhaar Card पर 9 सिम ही होने चाहिए चालू, आपके नाम पर कितने Sim; ऐसे करें चेक

    Updated: Thu, 27 Jun 2024 06:00 PM (IST)

    New Telecom Law एक व्यक्ति के नाम पर कुल 9 ही सिम एक्टिव होने चाहिए। अगर 9 से ज्यादा सिम एक ही आधार कार्ड पर ली जाती हैं तो जुर्माने और सजा का प्रावधान है। देश में नया टेलीकॉम एक्ट लागू हो गया है। 9 से ज्यादा सिम कार्ड एक्टिव पाए जाते हैं तो पहली बार अपराध करने वालों को 50000 रुपये जुर्माना देना होगा।

    Hero Image
    New Telecom Law: आपके नाम पर कितनी सिम का हो रहा है इस्तेमाल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। देश में नया टेलीकॉम एक्ट (New telecom law) लागू हो चुका है। नए नियमों के मुताबिक, एक व्यक्ति के आधार कार्ड (How Many Sim Card On Your Aadhaar) पर कुल 9 ही सिम की अनुमति होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो नियमों के उल्लघंन के साथ जुर्माना और सजा का प्रावधान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 हजार- 2 लाख रुपये देना होगा जुर्माना

    एक आधार कार्ड पर अगर 9 से ज्यादा सिम कार्ड एक्टिव पाए जाते हैं तो पहली बार अपराध करने वालों के लिए 50,000 रुपये और बार-बार उल्लंघन करने वालों के लिए 2 लाख रुपये का जुर्माना है।

    धोखाधड़ी के जरिए सिम कार्ड हासिल करने पर 50 लाख रुपये तक का जुर्माना और तीन साल की कैद का प्रावधान है।

    ये भी पढ़ेंः Sanchar Saathi: गुम हो गया है स्मार्टफोन तो तुरंत करें ये काम, सरकार के इस पोर्टल के जरिए हर चीज होगी आसान

    आपके नाम पर कितनी सिम 

    नए कानून के लागू होने के बाद से ही यह और भी जरूरी हो गया है कि आप भी अपने आधार कार्ड पर ली गई कुल एक्टिव सिम की जानकारी रखें।

    हालांकि, ऐसा करने के लिए किसी ऑफिस के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही फोन या लैपटॉप की मदद से आपके नाम पर ली गई सारी सिम की जानकारी पा सकते हैं।

    आपके नाम पर कितनी सिम ऐसे करें चेक

    • सबसे पहले संचार साथी पोर्टल (https://sancharsaathi.gov.in/) पर आना होगा।
    • अब स्क्रॉल डाउन कर Citizen Centric Services में Know Your Mobile Connections पर आना होगा।
    • यहां अपने मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी।
    • कैप्चा कोड को फिल करना होगा।
    • अब आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
    • ओटीपी को शेयर करना होगा।
    • अब आपके डिवाइस स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।
    • इस पेज पर Mobile numbers registered in your name के आगे 1,2,3 नंबर लिखा नजर आएगा।
    • इसी के साथ आपके नाम पर इस्तेमाल होने वाले नंबर 9198xxxx9939 के रूप में नजर आएंगे।