Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Tatkal Ticket Booking Rules: कैसे बुक करें तत्काल टिकट? बुकिंग सिस्टम में हो गया बड़ा बदलाव

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 09:09 AM (IST)

    भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में ट्रांसपेरेंसी लाने और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए कई बदलाव किए हैं। 1 जुलाई 2025 से आईआरसीटीसी (IRCTC) से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार लिंक अनिवार्य कर दिया गया है। जबकि आज यानी 15 जुलाई 2025 से ऑनलाइन और काउंटर बुकिंग के लिए OTP वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया गया है।

    Hero Image
    New Tatkal Ticket Booking Rules: कैसे बुक करें तत्काल टिकट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव करते हुए कई नई व्यवस्थाएं लागू की हैं, जिनका मकसद ट्रांसपेरेंसी बढ़ाना, फर्जीवाड़ा रोकना और आम यात्रियों को प्रायोरिटी देना है। इन बदलावों के तहत Aadhaar वेरिफिकेशन, OTP वेरिफिकेशन और एजेंटों पर समय-सीमा जैसी शर्तें लागू की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि 1 जुलाई 2025 से IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार लिंक और ऑथेंटिकेशन जरूरी कर दिया गया है। पैसेंजर को अपना आधार नंबर IRCTC प्रोफाइल से लिंक कर वेरिफिकेशन कराना होगा।

    आज से OTP बेस्ड वेरिफिकेशन

    इतना ही नहीं रेलवे ने आज यानी 15 जुलाई 2025 से सभी ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार बेस्ड OTP वेरिफिकेशन भी जरूरी कर दिया है। बुकिंग के टाइम पैसेंजर्स के मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा, जिसे एंटर किए बिना टिकट बुकिंग प्रोसेस पूरा नहीं होगा।

    आज से ही कंप्यूटराइज्ड PRS काउंटर्स और ऑथराइज्ड रेलवे एजेंट्स के जरिए से की गई तत्काल टिकट बुकिंग के लिए भी OTP वेरिफिकेशन जरूरी होगा। बुकिंग के दौरान दर्ज मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को वेरीफाई करने के बाद ही टिकट बुक होगी।

    IRCTC पोर्टल से तत्काल टिकट कैसे बुक करें?

    स्टेप 1: सबसे पहले तो IRCTC वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/nget/train-search) पर जाएं।

    स्टेप 2: अब यहां अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन प्रोसेस पूरा करें।

    स्टेप 3: अब स्टेशन, ट्रेवल की डेट और यात्रा की श्रेणी दर्ज करें।

    स्टेप 4: कोटा ड्रॉपडाउन में तत्काल वाला ऑप्शन सेलेक्ट करें।

    स्टेप 5: अब नेक्स्ट पेज पर सेलेक्ट किए गए रूट के लिए उपलब्ध ट्रेनों की लिस्ट दिखाई देगी।

    स्टेप 6: सेलेक्ट की गई ट्रेन में उपलब्ध श्रेणी के टाइप पर क्लिक करें।

    स्टेप 7: अब सेलेक्ट की गई ट्रेन में तत्काल टिकट बुक करने के लिए, 'Book Now' बटन पर क्लिक करें।

    स्टेप 8: इधर अब यात्रियों के नाम समेत सारी जानकारी भर दें।

    स्टेप 9: अब वेरिफिक्शन कोड एंटर करें।

    स्टेप 10: बुकिंग और कैंसलेशन के लिए फ्री एसएमएस प्राप्त करने के लिए यात्री का मोबाइल नंबर एंटर करें।

    स्टेप 11: अब Continue button पर क्लिक करें।

    स्टेप 12: सभी डिटेल्स देखने के बाद पेमेंट प्रोसेस पूरा करें और 'Continue' बटन पर क्लिक करें।

    स्टेप 13: अब 'भुगतान करें और बुक करें' बटन पर क्लिक करें।

    30 मिनट तक एजेंट नहीं बुक कर पाएंगे टिकट

    आम यात्रियों को प्रायोरिटी देने के लिए रेलवे ने ऑथराइज्ड रेलवे एजेंट्स पर टिकट बुकिंग के शुरुआती समय में रोक लगा दी है। अब AC ट्रैन के तत्काल टिकट के लिए एजेंट सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक बुकिंग नहीं कर पाएंगे। जबकि नॉन-AC के लिए ये प्रतिबंध सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक लगाया गया है।

    यह भी पढ़ें- New Rules 1 July 2025: रेल किराया से लेकर आधार-पैन तक... आज से देशभर में बदले ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर