Moto का ये 5G फोन मिल रहा है सस्ते में, फ्लिपकार्ट पर है डील, मिलती है 6000mAh की बैटरी और 128GB स्टोरेज
अगर आप 13 हजार रुपये से कम में कोई नया फोन खरीदना चाहते हैं। तो हम यहां आपको फ्लिपकार्ट पर मिल रही एक अच्छी डील के बारे में यहां बताने जा रहे हैं। फोन मोटोरोला कंपनी का है 6000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है। फोन में ग्राहकों को 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Flipkart पर बिग बचत डेज सेल जारी है। इस सेल में ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। अगर आप बजट में कोई फोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक सही डील खोजकर लाए हैं। ये डील मोटोरोला के एक फोन पर मिल रही है। ये स्मार्टफोन 6000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है। आइए जानते हैं इस डील के बारे में।
दरअसल हम यहां Moto G64 5G पर मिल रही डील के बारे में बात कर रहे हैं। इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को फिलहाल 17,999 रुपये की MRP वाली कीमत की जगह 14,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यहां ग्राहकों को 16 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसके अलावा ग्राहक Axis बैंक और HDFC बैंक कार्ड पर 2,000 रुपये की छूट का भी फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में ग्राहकों के लिए फोन की प्रभावी कीमत 12,999 रुपये हो जाएगी।
इतना ही नहीं ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज कर 14,999 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर के तहत मैक्जिमम छूट पाने के लिए पुराने फोन का अच्छी कंडीशन में होना भी जरूरी है। आपको बता दें कि ये फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी आता है। इस वेरिएंट को साइट पर 16,999 रुपये में लिस्ट किया गया है और यहां भी बैंक ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है। ये फोन ब्लू, ग्रीन, लिलैक, और रेड कलर ऑप्शन में आता है।
Moto G64 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Moto G64 5G एंड्रॉइड 14 पर चलता है और इसे एक एंड्रॉइड OS अपडेट, साथ ही तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया गया है। हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन है। यह मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7025 चिप के साथ आता है, जिसे 12GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है।
मोटोरोला ने नए Moto G64 5G को OIS, फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस (PDAF) और f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस किया है। इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है, जिससे आप मैक्रो फोटो भी ले सकते हैं। फ्रंट में, फोन में f/2.4 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Moto G64 5G में 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए (1TB तक) एक्सपैंड किया जा सकता है। हैंडसेट पर कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। फोन में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग है। इसमें 33W चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।