Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mobile Photography : मोबाइल से क्लिक कर पाएंगे शानदार फोटो, बस फॉलो करें ये टिप्स और ट्रिक्स

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Tue, 17 Nov 2020 12:37 PM (IST)

    अगर आप लीक से हटकर कुछ यूनीक फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि आप फोटो पर फोकस के लिए मैन्युअल फोकस का इस्तेमाल न करें। फोटोग्राफर को अच्छी फोटो क्लिक करने के लिए ऑटो फोकस का इस्तेमाल नही करना चाहिए।

    यह मोबाइल फोटोग्राफी की प्रतीकात्मक फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क. अच्छी फोटोग्राफी केवल महंगे स्मार्टफोन या फिर कैमरे से ही नही की जा सकती है, बल्कि एक साधारण स्मार्टफोन से भी बेहतरीन फोटोग्राफी की जा सकती है, बशर्ते इसके लिए कुछ खास टिप्स और ट्रिक्स का इस्तेमाल करना होगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोकस को करें सेट 

    अगर आप लीक से हटकर कुछ यूनीक फोटोग्राफी करना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि आप फोटो पर फोकस के लिए मैन्युअल फोकस का इस्तेमाल करें। फोटोग्राफर को अच्छी फोटो क्लिक करने के लिए ऑटो फोकस का इस्तेमाल नही करना चाहिए, क्योंकि ऑटो फोकस हर बार अच्छे से फोटो को फोकस नही कर पाता है। मैन्युअली फोकस को सेट करना काफी आसानी है, यूजर्स को फोटोग्राफी करते वक्त सब्जेक्ट पर टैप करना होगा। इस तरह जहां यूजर चाहता है, वहां फोटो पर फोकस हो जाएगा। इस तरह जिस जगह टैप किया है, वही फोकस में रहेगा, जबकि बाकी एरिया आउट ऑफ फोकस हो जाएगा। 

    बेहतर ब्राइटनेस के लिए एक्सपोजर को करें ठीक 

    फोटोग्राफी के लिए लाइट काफी अहम रोल अदा करती है। फोटोग्राफी के दौरान अगर ज्यादा या फिर कम मात्रा में लाइट पड़ती है, तो फोटो की क्वालिटी खराब हो सकती है। ऐसे में अच्छी फोटो के लिए सही मात्रा में लाइट की जरूरत होती है। ऐसे में फोटो क्लिक करने से पहले एक्सपोजर को सेट कर लेना चाहिए। एक्सपोजर सेट करना काफी आसान होता है। फोटो लेते वक्त टैप करके फोकस को सेट किया जा सकता है। साथ ही ऊपर और नीचे साइड स्वाइप करके एक्सपोजर को सेट किया जा सकता है। हालांकि मैन्युअली तरीके से फोटो ब्राइटनेस सेट करने का तरीका हर एक स्मार्टफोन में अलग-अलग होता है। अगर सही से फोटो के एक्सपोजर को सेट किया गया है, तो फोटो की कलर डिटेल साफ नजर आएगी। 

    पोर्ट्रेट मोडो 

    अगर आप शानदार ब्लर्ड बैकग्राउंड चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि पोर्ट्रेट मोड का इस्तेमाल किया जाए। आमतौर पर शानदार ब्लर्ड बैकग्राउंड वाले फोटो को DSLR से क्लिक करना संभव होता है। लेकिन ऐसा मोबाइल फोन से भी संभव है। अगर आपके फोन में पोर्ट्रेट मोड है, तो आप एक बेहतरीन ब्लर्ड बैकग्राउंड वाली फोटो क्लिक कर सकते हैं। पोर्ट्रेट मोड ज्यादातर कैमरे में बिल्ड-इन कैमरा मोड के तौर पर उपलब्ध होता है। पोर्ट्रेट मोड स्क्रीन के बॉटम में मौजूद होता है। यूजर को पोर्ट्रेट मोड फोटोग्राफी करने के लिए 6 से 8 फीट दूर से फोटो क्लिक करनी चाहिए। इससे फोटो में अच्छी डेप्थ मिलेगी। 

    कैसे क्लिक करें क्लियर फोटो 

    अगर आप एक क्लियर फोटो क्लिक करना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि फोटोग्राफी करते वक्त फोन को स्टिल रखें यानी फोन को ज्यादा हिलाये डुलाये नहीं। वहीं अगर फोन में स्टडी कैमरा मोड, सुपर स्टिडी कैमरा मोड दिया गया है, तो उसका इस्तेमाल करें। इससे आपको क्लियर फोटो मिलेगी। 

    कैसे बनाए बेहतर फ्रेम 

    फोटो के बेहतर फ्रेम के लिए रुल ऑफ थर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे कम्पोज्ड ब्यूटीफुल मोबाइल फोटो मिलती है। यह फोटो शानदार एक्सपोजर, के साथ बेहतरीन कंपोजीशन के साथ आती है।  एक बेहतरीन फोटो के लिए कंपोजीशन काफी जरूरी होता है। इसलिए हमेशा मेन सब्जेक्ट और फोकल प्वाइंट के लिए रुल ऑफ थर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। मतलब मेन ऑब्जेक्ट को फ्रेम के सेंटर में न रखकर अलग रखना चाहिए। इसके लिए सिंपल कैमरा ग्रिड का इस्तेमाल करना चाहिए। कैमरा ग्रिड का इस्तेमाल करने कि लिए फोन की सेटिंग में जाकर इसे इनेबल करना होगा। इससे व्यू फाइंडर के फ्रेम में आपको वर्टिकल और होरिजेंटल लाइन दिखेंगी।