Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब नए नाम के साथ धमाल मचाएगा Microsoft का Bing Ai चैट, यहां जानें सारी डिटेल्स

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 08:30 PM (IST)

    अपने लॉन्च के साथ ही एआई ने ज्यादातर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है। इसके बाद कंपनियों ने अपनी कई सुविधाओं में इस एआई को अपनाना शुरू कर दिया था। Microsoft का Ai सर्च बॉट भी काफी चर्चा में रहा है। अब कंपनी ने इसका नाम बदल कर Copilot कर दिया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    Microsoft का Bing Ai चैटबॉट का नया नाम( जागरण फोटो)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज से लगभग एक साल पहले OpenAi ने अपने एआई ChatGPT को लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने अपनी इस सेवा को अन्य सर्विसेज में पेश किया था। 2023 की शुरुआत में Microsoft में अपने सर्च इंजन में चैटजीपीटी जोड़ा था और इसे चैटबॉट बिंग चैट को पेश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल कंपनी ने अपने एआई प्रोडक्ट और एआई सर्विसेज के हिसाब से रीब्रांड किया है, जिसे अब Copilot के नाम से जाना जाता है। कंपनी ने बताया कि ये सेवा कई वेब ब्राउजर्स में उपलब्ध होगी।

    क्या है CoPilot

    • जैसा कि हम जानते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट बिंग चैट और बिंग चैट एंटरप्राइज की सुविधाएं देता है,जिसे फिलहाल कोपायलट के नाम से जाना जाएगा।
    • इसमें आपको सभी फीचर्स मिलेंगे, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट 365 सुइट से लेकर विंडोज 11 कोपायलट तक सब कुछ शामिल होगा।
    • कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात की जानकारी दी है कि इसका नाम बदल दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- इतना सस्ता हो गया Xiaomi का ये Tablet, डिस्काउंट के बाद इतनी कम हो गई है कीमत, यहां जानें सारी जरूरी डिटेल

    कैसे कर सकेंगे लॉग-इन

    • अगर आप इस नई सेवा में लॉगइन करना चाहते हैं तो आपको माइक्रोसॉफ्ट एंट्रा आईडी (Microsoft Entra ID) के जरिए लागइन करना होगा, जो कि एक क्लाउड बेस्ड आइडी और एक्सेस मैनेजमेंट सोल्यूशन है।
    • इसमें आपको माइक्रोसॉफ्ट की Microsoft 365, Dynamics 365 और Microsoft Azure जैसी सेवाएं मिलती है।

    इस दिन उपलब्ध होगा Copilot

    • नया कोपायलट आम तौर पर 1 दिसंबर को उपलब्ध हो जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि बिंग चैट के लॉन्च के बाद से 1 अरब से अधिक सिंबल और प्रश्न आए हैं।
    • कोपायलट GPT-4 और DALL-E 3 लेटेस्ट OpenAI मॉडल पर आधारित है, जो टेक्स्ट और इमेज निर्माण क्षमताओं की पेशकश करता है।

    अन्य प्लेटफॉर्म पर मिलेगी सेवा

    • बिंग चैट का नाम बदलकर कोपायलट करने के अलावा, माइक्रोसॉफ्ट इसे और अधिक प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध करा रहा है।
    • अब आप https://copilot.microsoft.com के साथ कोपायलट का उपयोग कर सकेंगे।
    • इसके अलावा, Bing.com उन यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेगा, जो चैट और ग्रुप सर्च का इस्तेमाल करते हैं।
    • इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट एज, गूगल क्रोम, सफारी पर भी यह काम करेगा और जल्द ही मोबाइल पर उपलब्ध होगा।

    यह भी पढ़ें- Instagram ने पेश किए नए फीचर्स, Reels और पोस्ट को मिले नए एडिटिंग टूल और फिल्टर, यहां जानें सारी डिटेल