Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर चोरी हो गया है आपका SAMSUNG फोन तो न हों परेशान, बस इन स्टेप की मदद से करें लोकेशन ट्रैक

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 15 Oct 2023 04:03 PM (IST)

    Lost Samsung Smartphone Find आज हम आपको कुछ ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने खोये हुए सैमसंग फोन को आसानी से ढूंढ सकते हैं और उसे ट्रेस भी कर सकते हैं। आप इसकी मदद से अपने फोन को रिंग कर सकते हैं। आप फोन को दूर से लॉक भी कर सकते हैं। आइए देखें कि आप अपना खोया हुआ सैमसंग स्मार्टफोन कैसे ढूंढ सकते हैं।

    Hero Image
    आइए देखें कि आप अपना खोया हुआ सैमसंग स्मार्टफोन कैसे ढूंढ सकते हैं।

    नई दिल्ली, टेक्नोलॉजी डेस्क। यदि आपका सैमसंग स्मार्टफोन खो गया है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने खोये हुए सैमसंग फोन को आसानी से ढूंढ सकते हैं और उसे ट्रेस भी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप इसकी मदद से अपने फोन को रिंग कर सकते हैं। आप फोन को दूर से लॉक भी कर सकते हैं। आइए देखें कि आप अपना खोया हुआ सैमसंग स्मार्टफोन कैसे ढूंढ सकते हैं।

    फाइंड माई मोबाइल से ऐसे ढूंढे फोन

    फाइंड माई मोबाइल यह सैमसंग का मालिकाना डिवाइस है जिसे खोए हुए या खोए हुए सैमसंग स्मार्टफोन का पता लगाने और ट्रैक करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका इस्तेमाल करके डिवाइस को ट्रैक करने के लिए किया जा सकता है। बस आपके फोन में सैमसंग अकाउंट का होना जरूरी है और इंटरनेट का भी होना जरूरी है।

    • फ़ोन या लैपटॉप पर सैमसंग की ऑफिशियल स्मार्टथिंग्स वेबसाइट पर जाएं।
    • वेबसाइट पर उसी सैमसंग अकाउंट से साइन इन करें जिसका इस्तेमाल आपने अपने फ़ोन में लॉग इन करने के लिए किया था।
    • बाएं मेनू से, अपना खोया हुआ डिवाइस चुनें।
    • वेबसाइट द्वारा आपके सैमसंग फ़ोन का लास्ट लोकेशन दिखाने की प्रतीक्षा करें।
    • यदि स्मार्टफोन ऑनलाइन है तो आप उसे रियल टाइम में ट्रैक कर सकते हैं।
    • इसके अलावा, "ट्रैक लोकेशन" फीचर एक्टिव होने पर, फोन 15 मिनट के अंतराल पर लोकेशन अलर्ट जारी करेगा।
    • इसके अलावा, ट्रैकिंग हिस्ट्री को सात दिनों तक रिकॉर्ड में रखा जाता है ।

    गैलेक्सी वॉच से ऐसे ढूंढे गुम हुआ फोन

    यदि आपके पास सैमसंग गैलेक्सी वॉच है और आपका सैमसंग फोन खो जाता है या गुम हो जाता है, तो घड़ी पास में होने पर फोन वापस पाने में आपकी मदद कर सकती है।

    • अपने गैलेक्सी वॉच से, ऐप ड्रॉअर खोलने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप करें।
    • स्मार्टथिंग्स ऐप का पता लगाएं और चुनें, जो नीले ग्लास वाला एक आइकन है।
    • अब 'स्टार्ट' बटन पर टैप करें और आपका फोन पूरी आवाज में बजने लगेगा।
    • यदि आप रिंग नहीं सुन पा रहे हैं, तो इसका मतलब है कि फोन बंद है या पास में नहीं है।

    comedy show banner
    comedy show banner