Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UIDAI ने किया खबरदार, Aadhaar इस्तेमाल ना होने पर तुरंत करें लॉक, जानें पूरा प्रोसेस

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2022 06:41 AM (IST)

    Aadhaar Fraud आधार कार्ड (Aadhaar Card) का हर छोटे-बडे़ काम में इस्तेमाल किया जाता है। इससे बचने के लिए UIDAI ने यूजर्स को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा दी है। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल

    Hero Image
    Photo Credit - Aadhaar Card File photo

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Aadhaar Fraud: आज के समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक अहम जरूरत है, हर काम के लिए हमें आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है, चाहे बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या फिर नया सिम कार्ड लेना हो। समय के साथ-साथ जैसे-जैसे आधार कार्ड की जरूरत बढ़ती जा रही है, इसके गलत इस्तेमाल और फ्रॉड से जुड़े मामले भी बढ़ते जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में यूजर्स हमेशा अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को लेकर चिन्ता में रहते हैं कि कहीं उन्हें किसी प्रकार के बैंकिंग फ्रॉड का सामना ना करना पड़े। इस प्रकार के वित्तीय फ्रॉड (Financial Fraud) से बचने के लिए UIDAI ने धारकों को अपने आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा दी है।

    ट्विटर के माध्यम से दी गई जानकारी

    UIDAI ने अपने आधिकारिक ट्विटर के माध्यम से बताया कि वह आधार कार्ड धारकों के लिए एक नई सुविधा लेकर आया है। इससे धारक अपने आधार कार्ड नंबर को ऑनलाइन लॉक और अनलॉक कर सकते हैं।

    एक बार आधार कार्ड नंबर को लॉक करने के बाद इसका इस्तेमाल प्रमाणीकरण(Authentication) के लिए नहीं किया जा सकता है।

    धारक को आधार नंबर का उपयोग करने के लिए इसको अनलॉक करना पड़ेगा, हालांकि प्रमाणीकरण (Authentication) के लिए VID यानी वर्चुअल आईडी(Virtual ID) का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    वर्चुअल आईडी(Virtual ID) है जरूरी

    आधार कार्ड नंबर को लॉक या अनलॉक करने के लिए वर्चुअल आईडी(Virtual ID) का होना अनिवार्य है , बिना इसके आधार यूजर्स अपने यूआईडी (UID) को लॉक या अनलॉक नहीं कर पाएंगे। अगर आपके पास वर्चुअल आईडी(Virtual ID) नहीं है तो आप 1947 पर मैसेज भेज कर और वेबसाइट पर VID Generator की मदद से प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि UID को लॉक करने के बाद बायोमेट्रिक डाटा जैसे- फिंगरप्रिंट्स और आइरिस आदि लॉक हो जाते हैं।

    कैसे कर सकते हैं आधार नंबर को लॉक?

    • आधार कार्ड नंबर को लॉक करने के लिए UIDAI का वेबसाइट पर जाएं।
    • इसके बाद My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • Aadhaar Services ऑप्शन पर Aadhaar lock/unlock को क्लिक करें।
    • अब वर्चुअल आईडी(Virtual ID), पिन कोड और कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालकर Enable पर क्लिक करें।

    ऐसे करें आधार नंबर को अनलॉक

    • आधार नंबर को अनलॉक करने के लिए UIDAI की वेबसाइट यानी www.uidai.gov.in पर जाएं।
    • इसके बाद My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • अब Aadhaar Services ऑप्शन में जाकर Aadhaar lock/unlock को क्लिक करें।
    • इसके बाद Unlock UID पर क्लिक करके वर्चुअल आईडी(Virtual ID) और सिक्योरिटी कोड डालें।
    • अब Send OTP पर क्लिक करें और OTP डालकर सबमिट पर क्लिक करें।

    Written By - Ankita Pandey