Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन को 16 हजार से कम में खरीदने का मौका, यहां मिल रही है डील

    लावा ने भारत में अपने Agni 3 5G स्मार्टफोन पर लिमिटेड पीरियड ऑफर शुरू किया है। इसके तहत 18 मई तक ग्राहकों को इस फोन पर बैंक ऑफर के साथ 5000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को HDFC ICICI या Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा। इस फोन की खास बात ये है कि इसमें डुअल AMOLED डिस्प्ले मिलता है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sat, 10 May 2025 08:30 PM (IST)
    Hero Image
    Lava Agni 3 पर बैंक डिस्काउंट ग्राहकों को दिया जा रहा है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Lava इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपने Agni 3 5G स्मार्टफोन पर लिमिटेड पीरियड ऑफर शुरू किया है। ये ऑफर Amazon India पर Lava Days के तहत खास तौर पर उपलब्ध है। इस फोन की खास बात ये है कि ये डुअल AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही इसमें अच्छा कैमरा और बड़ी बैटरी भी मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिस्काउंट और कीमत

    सभी Lava Agni 3 वेरिएंट्स पर चुनिंदा बैंक डील्स के साथ 5,000 रुपये की सीधी छूट दी जा रही है। मूल रूप से 20,999, 22,999 और 24,999 रुपये में लिस्टेड फोन अब डिस्काउंट के बाद 15,998 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

    उपलब्धता

    ये ऑफर 10 मई से 18 मई, 2025 तक वैलिड है। डिस्काउंट HDFC, ICICI या Axis Bank क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर मिलेगा। लावा ने कहा कि ये ऑफर सीमित समय के लिए है और ऑफर अवधि के दौरान Amazon.in पर लिस्टेड सभी Agni 3 मॉडल्स पर लागू है।

    Lava Agni 3 के फीचर्स

    Lava Agni 3 में डुअल AMOLED डिस्प्ले हैं। 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच 1.5K कर्व्ड स्क्रीन और 1.74-इंच रियर पैनल। ये MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर के साथ आता है।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें OIS के साथ 50MP Sony मेन सेंसर, 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 8MP टेलीफोटो लेंस, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 16MP फ्रंट कैमरा है।

    इसके अलावा फोन में 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी, Dolby Atmos के साथ स्टीरियो स्पीकर्स, कस्टमाइज़ेबल Action Key और 14 5G बैंड्स का सपोर्ट शामिल हैं। ये Android 14 पर चलता है, जिसमें तीन OS अपग्रेड्स और AGNI Mitra होम सर्विस का ऑप्शन है। ये Heather और Pristine Glass फिनिश में उपलब्ध है।

    Yuva Star 2

    लावा ने भारत में कुछ दिनों पहले Yuva Star 2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। ये फोन ऑक्टा-कोर UNISOC प्रोसेसर, 5,000mAh बैटरी और Android 14 Go प्लेटफॉर्म जैसे फीचर्स के साथ आता है। कंपनी का दावा है ये कि फोन ब्लोटवेयर-फ्री एक्सपीरियंस ऑफर करेगा, जिसमें कोई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स नहीं होंगे। इसकी कीमत 6,499 रुपये रखी गई है। ये कीमत 4GB LPDDR4X RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के लिए है।

    यह भी पढ़ें: Pakistan Drone Attack: ड्रोन हमलों के बीच बंद रखें फोन की लोकेशन सर्विस, कितना सही है यह दावा?