Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं चार्ज हो रहा आपका लैपटॉप तो हो सकते हैं ये कारण, सर्विस सेंटर ले जाने से पहले अपनाएं ये टिप्स

    अगर आप वर्किंग है या स्टूडेंट है तो लैपटॉप आपके लिए जरूरी है। लेकिन क्या हो अगर आपका लैपटॉप चार्ज होना बंद हो जाए। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप सर्विस सेंटर जाने से पहले खुद समस्या की जांच कर सकते हैं।

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 22 Apr 2023 01:49 PM (IST)
    Hero Image
    Laptop is not charging, uses these tricks before taking it to service centre

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज के समय में लैपटॉप बहुत जरूरी है, चाहे आप स्टूडेंट हो या कही काम करते हो तो इसकी आपको जरूरत होती है। अगर आपका लैपटॉप पुराना हो तो हमारे लैपटॉप में कुछ समस्या हो सकती है। ऐसे में हम आमतौर पर ऐसे लैपटॉप देखते हैं जो ठीक से चार्ज नहीं हो रहे हैं या बिल्कुल चार्ज नहीं हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पीछे कुछ कारण हो सकते हैं और सही कारण खोजना जरूरी है क्योंकि यह आपको समस्या का निवारण करने में मदद कर सकता है और यह तय कर सकता है कि आपको अपने लैपटॉप को सर्विस सेंटर ले जाने की जरूरत है या नहीं।

    आम हो सकती है समस्या

    चार्ज न करने के पीछे जो सबसे आम गलती होती है, वह है सामान्य गलतियां जो हम करते हैं। ऐसे में जांचें कि क्या आपने पावर एडॉप्टर में प्लग इन किया है और स्विच चालू किया है।इसके अलावा जांचें कि आपने चार्जिंग पिन को लैपटॉप के चार्जिंग पोर्ट में प्लग किया है या नहीं।

    चार्जर की करें जांच

    ऐसा हो सकता है कि आपका चार्जर ठीक ना हो। इसलिए सुनिश्चित करें कि चार्जर को लैपटॉप और पावर आउटलेट में ठीक से प्लग किया गया है। किसी भी क्षति के लिए केबल की जांच करें। अगर केबल खराब हो गई है तो उसे बदलवा लें।

    चार्जिंग पोर्ट की करें जांच

    लैपटॉप के बिल्कुल या ठीक से चार्ज न होने का कारण चार्जिंग पोर्ट भी हो सकता है। इसलिए इस बात कि जांच करें कि कहीं आपके चार्जिंग पोर्ट में गंदगी तो नहीं है। अगर हां, तो सॉफ्ट-ब्रिसल वाले ब्रश से इसे ठीक से साफ करें। इसके अलावा यह भी जांचें की आपका पोर्ट कही खराब तो नहीं हो गया।

    खराब हो सकती है बैटरी

    जैसे कि हम जानते हैं कि बैटरी समय के साथ खराब हो जाती है और अगर आपका लैपटॉप कुछ साल पुराना है, तो संभावना है कि बैटरी इस हद तक खराब हो गई है कि वह बिल्कुल चार्ज नहीं ले सकती है। ऐसे में किसी अधिकृत सर्विस सेंटर से बैटरी बदलवा लें।

    मालवेयर के कारण भी होती है समस्या

    ऐसा भी हो सकता है कि मालवेयर के कारण बैटरी में समस्या आ रही हो। इसलिए मालवेयर की जांच करने और किसी भी दुर्भावनापूर्ण फाइल को निकालने के लिए एंटीवायरस स्कैन शुरू करें।