जानिए वेंटिलेशन और एग्जॉस्ट फैन में क्या है अंतर? इन कामों में होता है सबसे ज्यादा इस्तेमाल
Difference Between Ventilation and Exhaust Fan आज हम आपको वेंटिलेशन और एग्जॉस्ट दोनों ही फैन के अंतर और इसके यूज के बारे में बताने वाले हैं। बता दें कमर्शियल स्पेस में एग्जॉस्ट फैन ऊंचाई पर लगाए जाते है। (फाइल फोटो-जागरण)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। घरों में वेंटिलेशन और एग्जॉस्ट दोनों ही फैन का आमतौर पर इस्तेमाल होता है। लेकिन इसके बाद भी कई लोगों को इन दोनों फैन के अंतर के बारे में कुछ पता नहीं होगा। अगर आप गलती से बिजली का काम करने वाले वर्कर से भी ये बात पूछेंगे तो वो इसका जवाब नहीं दे पाएगा।
लेकिन आज हम आपको वेंटिलेशन (Ventilation Fan) और एग्जॉस्ट दोनों ही फैन के अंतर और इसके यूज के बारे में बताने वाले हैं। वेंटिलेशन और एग्जॉस्ट फैन दोनों ही ब्रांडेड और लोकल कंपनियों के आते हैं। आप अपनी बजट के अनुसार किसी भी कंपनी का वेंटिलेशन और एग्जॉस्ट फैन खरीद सकते हैं।
क्या होता वेंटिलेशन फैन?
वेंटिलेशन फैन का यूज घर और कमर्शियल स्पेस में फ्रेश एयर के लिए किया जाता है। ये फैन घर और कमर्शियल स्पेस यानी ऑफिस में फ्रेश एयर के प्रवाह को बनाए रखते हैं। इसकी वजह से ऑफिस में बैठे लोगों को गर्मी नहीं लगती है। वेंटिलेशन फैन के जरिए कमरे और ऑफिस स्पेस में शुद्ध हवा का वातावरण बन रहता है। इसकी वजह से सांस लेने के लिए फ्रेश ऑक्सीजन मिलता रहता है।
क्या होता एग्जॉस्ट फैन?
एग्जॉस्ट फैन (Exhaust Fan) का यूज घर और कमर्शियल स्पेस में खराब हवा को बाहर निकलने के लिए किया जाता है। कई बार आपने देखा होगा कि बाथरूम और किचन में एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल किया जाता है। एग्जॉस्ट फैन कि वजह से बाथरूम और किचन में उमस से राहत मिलती है। बता दें, कमर्शियल स्पेस में एग्जॉस्ट फैन ऊंचाई पर लगाए जाते है। ऑक्सीजन के मुकाबले कार्बनडाई आक्साईड गैस हल्की होती है। जिसे एग्जॉस्ट फैन की मदद से बाहर निकाल दिया जाता है।
वेंटिलेशन और एग्जॉस्ट फैन में अंतर?
वेंटिलेशन और एग्जॉस्ट फैन दोनों ही घर और कमर्शियल स्पेस यानी ऑफिस में प्योर हवा के लिए काम करते है और वातावरण को फ्रेश बनाएं रखते हैं। एक तरफ जहां एग्जॉस्ट फैन रूम और कमर्शियल स्पेस में से अशुद्ध हवा को खत्म करने का काम करता है वहीं वेंटिलेशन फैन रूम या कमर्शियल स्पेस में ताजी हवा की सर्कुलेशन बनाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।