Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    डिलीट फोटो और वीडियो को तुरंत करें रिकवर, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स, आसानी से हो जाएगा काम

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 07:00 PM (IST)

    हमारे देश के साथ-साथ दुनिया भर के लाखों लोग एंड्रॉइड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी भी अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए अपडेट लाती रहती है। ऐसे में एक फीचर ऐसा भी है जो एंड्रॉइड यूजर्स को डिलीट की गई फोटो और वीडियो को रिकवर करने क्षमता देता है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    डिलीट फोटो और वीडियो को तुरंत करें रिकवर, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स, आसानी से हो जाएगा काम

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन हमारी सभी जरूरतों के लिए फीचर्स लाते रहते हैं। ताकि यूजर्स इसका लाभ ले सकें। एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर अक्सर अपने डिवाइस पर अपनी तस्वीरें और वीडियो को सुरक्षित रखते हैं। ताकि वे अपने खास पलो के संभाल सकें और जरूरत पड़ने पर इन्हें किसी के साथ इन खास पलों को साझा कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर समस्या तब आती है,जब आपके डिवाइस का स्टोरेज फुल होने लगे। ऐसे में यूजर्स को अपना कुछ डेटा हटाना पड़ सकता है। कभी-कभी इस प्रक्रिया में कुछ जरूरी फोटो और वीडियो भी डिलीट हो जाती है, जिन्हें आप खास मानते हैं। ऐसे में एंड्रॉइड में एक फीचर है, जो आपकी इस समस्या को दूर कर सकता है। यानी कि आप अपनी डिलीट की गई फोटो और वीडियो को आसानी से रिकवर कर सकते हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।

    क्या है ये खास फीचर

    • एंड्रॉइड स्मार्टफोन के गैलरी ऐप में एक खास फोल्डर होता है, जिसमें हाल ही में हटाए गए सभी फोटो और वीडियो होते हैं।
    • ये फोल्डर डिलीट किए गए आइटम को अगले 30 दिनों तक सुरक्षित रखता है।
    • इन 30 दिनों तक आप ये फोटो और वीडियो रिकवर कर सकते हैं। इसके बाद फोल्डर इसे पर्मानेटली डिलीट कर देता है।

    यह भी पढ़ें: Android 14: Pixel 8 के साथ ही रिलीज हो रहा है लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट, Google ने दी नई जानकारी

    एंड्रॉइड गैलरी से हटाई गई फोटो को करें रिकवर

    • सबसे पहले अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर गैलरी ऐप खोलें।
    • अपब नीचे स्क्रॉल करें और रिसेंटली डिलीटेड आइटम टैब पर जाएं।
    • अब उन इमेज को चुनें, जिन्हें आप रिकवर करना चाहते हैं और रिस्टोर बटन दबाएं।

    Google फोटो से रिसेंटली डिलीटेड आइटम को रिकवर करना

    यह तरकीब तब काम करती है, जब आप अपनी फोटो और वीडियो को सुरक्षित रखने के लिए क्लाउड स्टोरेज यानी Google Photos ऐप का उपयोग करते हैं। यह आपको अपने स्मार्टफोन पर रिमूव गए आइटम को रिकवर करने देता है। Google Photos ऐप आपके रिसेंटली डिलीटेड फोटो और वीडियो को ट्रैश फोल्डर में रखता है और 60 दिनों के बाद उन्हें हमेशा के लिए डिलीट कर देता है।

    • सबसे पहले अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर Google Photos ऐप खोलें।
    • अब लाइब्रेरी टैब पर जाएं और ट्रैश या बिन ऑप्शन पर टैप करें।
    • उन डिलीटेड आइटम्स का चुनें, जिन्हें आप अपने डिवाइस पर रिस्टोर करना चाहते हैं।
    • इसके बाद स्क्रीन के नीचे मिलने वाले रीस्टोर बटन को दवाएं।

    यह भी पढ़ें- Android Phone में 5G का करना चाहते हैं इस्तेमाल, इस सेटिंग को करना होगा इनेबल, फॉलो करें प्रोसेस