Move to Jagran APP
Featured story

Smartphone के इस पार्ट में आई खराबी तो लग सकती है मोटी चपत, स्क्रीन रिपेयरिंग से भी पड़ेगा महंगा

एक नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो इस पर अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ती है। वहीं फोन में किसी तरह की खराबी या इसका हाथ से छूट कर गिर जाना एक बड़ा नुकसान बन जाता है। कहा भी जाता है फोन हाथ से गिरा है तो सबसे पहले स्क्रीन चेक करना जरूरी है। स्क्रीन का टूटना मतलब एक नए फोन की पूरी कीमत जितनी रकम दोबारा खर्च करना।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaPublished: Tue, 12 Dec 2023 06:00 PM (IST)Updated: Tue, 12 Dec 2023 06:00 PM (IST)
Oppo Smartphone में आई खराबी तो कितनी लगेगी रिपेयरिंग कॉस्ट, ऐसे करें चेक

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो इस पर अच्छी खासी रकम खर्च करनी पड़ती है। वहीं, फोन में किसी तरह की खराबी या इसका हाथ से छूट कर गिर जाना, एक बड़ा नुकसान बन जाता है। कहा भी जाता है फोन हाथ से गिरा है तो सबसे पहले स्क्रीन चेक करना जरूरी है। स्क्रीन का टूटना मतलब एक नए फोन की पूरी कीमत जितनी रकम दोबारा खर्च करना।

loksabha election banner

इस पार्ट की लगती है सबसे ज्यादा रिपेयरिंग कॉस्ट

हालांकि, फोन के मेनबोर्ड में खराबी आना स्क्रीन रिपेरिंग से बड़ा खर्च है।ओप्पो का स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं और फोन को रिपेयर करने की जरूरत है तो ये जानकारी आपके लिए जरूरी हो जाती है।

इस आर्टिकल में ओप्पो के फोन की रिपेयर कॉस्ट को लेकर ही जानकारी दे रहे हैं। बता दें, ओप्पो के अलग-अलग मॉडल के लिए रिपेयर कॉस्ट अलग-अलग ली जाती है।

इस आर्टिकल में OPPO Reno10 5G की रिपेयर कॉस्ट की जानकारी दे रहे हैं। OPPO Reno10 5G की कीमत 32999 रुपये पड़ती है। ऐसे में इस फोन को रिपेयर करने की कॉस्ट के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः Redmi 13C VS Redmi 12C: 7999 में कौन-सा स्मार्टफोन है बेस्ट, यहां समझें दोनों में अंतर

OPPO Reno10 5G के रिपेयर में लगेगी इतनी कॉस्ट

  • Screen डैमेज होती है तो फोन पर 7,990 रुपये खर्च करने होंगे।
  • Mainboard में खराबी पाई जाती है तो रिपेयर की कॉस्ट 14,990 रुपये पड़ती है।
  • Battery को लेकर रिपेयरिंग की जरूरत होती है तो 1,690 रुपये का खर्च आएगा।
  • बैक Camera को लेकर खराबी आती है तो 2,290 रुपये का खर्च आएगा।
  • फ्रंट Camera को लेकर खराबी आती है तो 1,690 रुपये का खर्च आएगा।1,690 INR
  • USB cable - Supper VOOC को लेकर खराबी आती है तो 490 रुपये का खर्च आएगा।
  • USB cable - VOOC (Type C) को लेकर खराबी आती है तो 490 रुपये का खर्च आएगा।
  • Power Adapter को लेकर खराबी आती है तो 2,099 रुपये का खर्च आएगा।
  • Backcover को लेकर खराबी आती है तो 1,790 रुपये का खर्च आएगा।

बता दें, ओप्पो के फोन की रिपेयर कॉस्ट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (https://support.oppo.com/in/spare-parts-price/) से चेक कर सकते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.