Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉट्सऐप के इन हिडन फीचर्स का करें इस्तेमाल, आपके आएंगे बड़े काम; जानें तरीका

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2022 02:06 PM (IST)

    वर्तमान समय में वॉट्सऐप का आपकी लाइफ में एक बड़ा रोल है। चाहे आपकी पर्सनल लाइफ हो या दफ्तर का जरूरी काम अब सब कुछ अधिकतर वॉट्सऐप पर ही होता है। लेकिन वॉट्सऐप में कुछ ऐसे हिडन फीचर्स दिए गए हैं जो शायद ही आपको पता होंगे। तो आइए जानें।

    Hero Image
    वॉट्सऐप के हिडन फीचर्स से आप अपना काम कर सकते हैं आसान

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। वॉट्सऐप (WhatsApp) दुनिया का एक बेहतरीन टॉप मैसेजिंग ऐप्लिकेशन है। भारत में करोड़ों लोग वॉट्सऐप का यूज करते हैं। इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं, जो यूजर्स की काफी हेल्प करते हैं। हालांकि इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जिनके बारे में ज्यादातर यूजर्स को भनक तक नहीं है, लेकिन वे फीचर बहुत काम के हैं। इसीलिए, आज हम आपको WhatsApp के ऐसे ही कुछ Hidden फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको वॉट्सऐप चलाने में और मजा आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैसेज डिटेल फीचर

    अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके द्वारा भेजा गया मैसेज पढ़ा गया है या नहीं तो इसके लिए आपको मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करना होगा। इसके बाद आपको राइट साइड में तीन डॉट वाला ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके इंफो पर टैप करें। यहां आपको पता चल जाएगा कि मैसेज पढ़ा गया है या नहीं।

    किसी भी कॉन्वर्सेशन को करें म्यूट

    आप मीटिंग में हैं और आप नहीं चाहते हैं कि मीटिंग में किसी तरह की अशांति न हो तो आप म्यूट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए आप वाट्सऐप ग्रुप और किसी भी कॉन्टैक्ट की कॉन्वर्सेशन को म्यूट कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी यूजर या चैट ग्रुप की विंडो पर लॉन्ग प्रेस करना होगा। इसके बाद आपको ऊपर की ओर एक क्रॉस-आउट स्पीकर आइकन दिखेगा। उसपर क्लिक करते ही म्यूट फीचर एक्टिवेट हो जाएगा।

    डिसएपीयरिंग मैसेज फीचर

    वॉट्सऐप का डिसएपीयरिंग मैसेज फीचर आपके बेहद काम का है। इस फीचर के ऑन होने पर आपके द्वारा भेजा गया मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा। इसके लिए मैसेज डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें आप 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन का अलर्ट दिया है, जिसको एक्टीवेट करने पर मैसेज डिलीट हो जाएगा। इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए यूजर की प्रोफाइल पर जाकर डिअपीयरिंग मैसेज फीचर को ऑन कर दें। इसके बाद जब भी आप उस यूजर को मैसेज सेंड करेंगे, तो मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा।

    ऐसे छिपाएं लास्ट सीन

    अगर आप अपना लास्ट सीन छिपाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप सेटिंग में जाकर अकाउंट पर जाएं। अब Privacy पर क्लिक करके लास्ट सीन ऑप्शन में जाएं। यहां से आप लास्ट सीन को हाइड कर पाएंगे और किसी को भी नहीं पता चलेगा कि आप कब वॉट्सऐप पर कब ऑनलाइन आए थे।

    ऐसे बंद करें रीड रिसिप्ट

    वाट्सऐप अपने यूजर्स को रीड रिसिप्ट बंद करने की सुविधा देता है। अगर आप भी रीड रिसिप्ट बंद करना चाहते हैं तो सबसे पहले वाट्सऐप की सेटिंग में जाकर अकाउंट में जाएं। यहां प्राइवेसी में जाकर रीड रिसिप्ट पर क्लिक कर दें। इतना करते ही यह फीचर बंद हो जाएगा और यूजर्स को पता भी नहीं चलेगा कि आपने मैसेज पढ़ा है या नहीं।