Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे जांचे अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ, जानें कैसे कर सकते हैं सुधार

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2022 12:38 PM (IST)

    स्मार्टफोन की बैटरी हर यूजर्स के लिए जरूरी है। फोन के पुराने होने के साथ ही आपकी फोन की बैटरी लाइफ कर होने लगती है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि अपनी बैटरी का ध्यान कैसे रखें या फोन की बैटरी लाइफ को बेहतर कैसे करें ?

    Hero Image
    एंड्रॉयड स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ की कैसे करें जॉच

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्या आप अपने स्मार्टफोन में बैटरी से परेशान हैं या आपको लग रहा है कि आपके डिवाइस की बैटरी अब पहले की तरह काम नहीं कर रही है? तो हम आपकी इस समस्या का समाधान लाए है। आज हम आपको बताए की आप अपने एंड्रायड स्मार्टफ़ोन की बैटरी के स्वास्थ्य या स्थिति की जांच कैसे कर सकते हैं? इसके साथ ही हमने उन तरीकों की भी बात की है, जिनसे आप अपने फोन की बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने की कोशिश कर सकते हैं ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने एंड्रायड फ़ोन की बैटरी लाइफ जांच कैसे करें

    बता दें कि सभी स्मार्टफोन में बैटरी स्वास्थ्य या उसके तापमान की जांच करने का ऑप्शन नहीं होता है। ऐसे में यूजर्स को थर्ड पार्टी सर्विस पर निर्भर रहना पड़ता है। हालांकि सैमसंग जैसे ब्रांड्स आपके फोन की बैटरी के बारे में कुछ डिटेल्स देते हैं। लेकिन अगर आपके पास ये सुविधा नहीं है तो आप Play Store से AccuBattery ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।

    AccuBattery ऐप

    इस ऐप को यूजर्स Google Play store से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में यूजर्स को उनकी फोन बैटरी के ध्यान रखने के कुछ तरीके बताए गए है। जैसे कि अगर आपके फोन की बैटरी खराब हो जाए तो आप अपने फोन को केवल 80 प्रतिशत तक चार्ज करें। किसी को भी अपने फोन को पूरी तरह से चार्ज नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह बैटरी की लंबी उम्र के लिए अच्छा नहीं है।

    इसके अलावा ऐप में एक नोटिफिकेशन सिस्टम है, जिसमें आप अलार्म सेट कर सकते हैं। जो चार्जिंग स्तर 80 प्रतिशत तक पहुंचने पर आपको जानकारी देगा। ऐपल और सैमसंग जैसी कंपनिया कहना है कि अगर आप अपने फोन की लंबी लाइफ चाहते हैं तो इसे अधिकतम 85% तक ही चार्ज करें। आइये जानते हैं स्मार्टफोन बैटरी लाइफ को बेहतर रखने के लिए क्या विकल्प देते हैं।

    सैमसंग फोन

    सैमसंग फोन यूजर्स सेटिंग्स> बैटरी और डिवाइस केयर> डायग्नोस्टिक्स पर जाएं। यहां पर आप फोन बैटरी की जांच करने के लिए बैटरी की स्टेटस पर टैप कर सकते हैं।

    वनप्लस फोन

    वनप्लस फोन में कोई इन-बिल्ट फीचर नहीं है। इसके लिए आपको वनप्लस केयर ऐप को इंस्टॉल करना होगा। एक बार जब आप इसे डाउनलोड कर लेते हैं, तो इस डिवाइस का डायग्नोस पर टैप करें और कस्टम डायग्नोसिस> बैटरी> स्टार्ट पर टैप करें। फिर आपको अपने फोन की बैटरी की सेहत और स्थिति के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

    एंड्रॉइड फोन की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाएं?

    हर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सेटिंग्स ऐप में "बैटरी" सेक्शन होता है, जहां आपको बैटरी उपयोग की समस्या को ठीक करने या अधिक बैटरी पॉवर को सेव के तरीके के बारे में जानकारू मिलेंगी। आपको बस उस पर क्लिक करना होगा और विकल्पों को उनकी जरूरतों के अनुसार चुनना होगा। आपका स्मार्टफोन जानता है कि कौन से ऐप्स या फीचर्स बहुत अधिक बैटरी खत्म कर रहे हैं, इसलिए आप उन्हें बंद कर सकते हैं। यह फीचर उन ऐप्स को दिखाती है, जो आपकी बैटरी खत्म कर रहे हैं, ताकि आप उन्हें तुरंत बंद कर सकें। इसके अलावा आप GPS बंद करके , ऑटो ब्राइटनेस ऑन रखकर, स्क्रीन रिफ्रेश रेट को 60Hz पर शिफ्ट करके और ऑटो स्क्रीन टाइम को 30s पर लाकर अपनी बैटरी बचा सकते हैं।