Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैटरी लाइफ बचाने में बड़े काम आएंगे गूगल के 5 टिप्स, बहुत कम लोगों को है इसकी जानकारी

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 25 Jun 2023 03:23 PM (IST)

    5 Best Battery Saving Tips इंटरनेट पर आपको कई ऐसी टिप्स मिल जाएंगी जो ये दावा करती हैं की उनके बताये तरीके से आपके फोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी। अगर यहीं सुझाव टेक दिग्गज गूगल दे तो उसके बात में दम ही होगी। आइए गूगल द्वारा बताये गए टिप्स के बारे में आपको डिटेल से बताते हैं। (फाइल फोटो-जागरण)

    Hero Image
    5 Tips to Boost Your Android Phone's Battery Life Suggest By Google

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन का इस्तेमाल हम अपने ऑफिस काम से लेकर मनोरंजन तक करते हैं। कई बार हम फोन की बैटरी बैकअप को लेकर परेशान रहते हैं। थोड़ी फोन की बैटरी डाउन होते ही हम चार्जर और फोन को लेकर बोर्ड की तरफ भागते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट पर आपको कई ऐसी टिप्स मिल जाएंगी जो ये दावा करती हैं की उनके बताये तरीके से आपके फोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी। अगर यहीं सुझाव टेक दिग्गज गूगल दे तो उसके बात में दम ही होगी। आइए गूगल द्वारा बताये गए टिप्स को बताते हैं।

    1. बैटरी सेवर करें चालू

    जब भी हमारे फोन की बैटरी 15% होती है तो हमारे फोन में बैटरी सेवर ऑन हो जाता है। कुछ ऐसे तरीके हैं जिससे आप इसे और पहले भी ऑन कर सकते हैं। बैटरी सेवर ऑन करते ही हमारे फोन की डिस्प्ले दूसरे कलर में बदल जाती है। बैटरी सेवर बड़े काम का होता है। इसे एक्टिव करते ही वायबरेशन, लोकेशन और बैकग्राउंड डाटा का इस्तेमाल काम होने लगता है। बैटरी सेवर मोड एक्टिव करने के लिए आप अपनी फोन की सेटिंग में जाएं और बैटरी सेवर को ऑन कर दें।

    2. इंटरनेट कनेक्शन बंद रखें

    कई बार हम ट्रैवेल करते हैं तो अपने मोबाइल का डेटा चालू रखते हैं, इससे हमारी बैटरी पर काफी ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ता है। जब भी ट्रैवेल करें तो अपने मोबाइल हॉटस्पॉट, जीपीएस, वीडियो या म्यूजिक स्ट्रीम करने से बचें। ट्रैवेल के दौरान ज्यादा फोन कॉल करने से बचें, इससे आपकी बैटरी ज्यादा देर तक चलेगी।

    3. बार-बार स्क्रीन ऑन न करें

    हम दिन भर में कई बार अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन को ऑन रखते हैं। इससे हमारी बैटरी पर बुरा प्रभाव पड़ता है। क्योंकि सबसे ज्यादा बैटरी खपत डिसप्ले से होती है। अगर आप चाहते हैं की फोन की बैटरी ज्यादा दिन तक चले तो आप देर तक वीडियो स्ट्रीम न करें। भारी भरकम गेम को खेलने से बचें।

    4. भारी-भरकम प्रोसेस से बचें

    लगातार किसी ऐप्लिकेशन के उपयोग से बचें। गूगल के अनुसार बैटरी का ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने से फोन हीट होता है और बैटरी ज्यादा देर तक चलती है। अगर आपके फोन में ज्यादा ऐप हैं तो आप उसे एकबार में इस्तेमाल न करें। कई बार सीपीयू ज्यादा लोड लेने की वजह से बैटरी पर प्रभाव करता है।

    5. एरोप्लेन मोड का करें इस्तेमाल

    अगर आपके फोन में बिलकुल कम बैटरी है तो आप अपने फोन को एरोप्लेन मोड में डाल दें। एरोप्लेन मोड एक्टिव करने से आपकी बैटरी की बचत भी होगी और आपको अपना फोन बंद भी नहीं करना होगा। क्या आपको पता है फोन ऑन से ऑफ करने में भी ज्यादा बैटरी खपत होती है।