Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mobile tips in Hindi: इन आसान टिप्स को अपना कर अपने Smartphone और निजी डेटा को रखें सुरक्षित

    Mobile tips hindi अगर आप अपने मोबाइल के साथ-साथ उसमें मौजूद निजी डेटा को पूरी तरह से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम आपको यहां मोबाइल टिप्स (Mobile Tips) देने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम आएंगे। आइए जानते हैं।

    By Ajay VermaEdited By: Updated: Tue, 01 Jun 2021 06:47 PM (IST)
    Hero Image
    स्मार्टफोन की प्रतिकात्मक फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मोबाइल हैकिंग और डेटा चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हैकर्स लोगों का डेटा चोरी करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। ऐसे में स्मार्टफोन को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। आज हम आपको यहां मोबाइल टिप्स (Mobile Tips) देने जा रहे हैं, जिनके जरिेए आप अपने मोबाइल के साथ-साथ उसमें मौजूद निजी डेटा को सुरक्षित रख सकेंगे। वहीं, हैकर्स भी आपके डिवाइस तक नहीं पहुंच पाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल में पासवर्ड, पिन या पैटर्न जरूर लगाकर रखें

    ज्यादातर लोग पासवर्ड, पिन या पैटर्न याद रखने के झंझट से बचने के लिए अपने फोन में लॉक लगाकर नहीं रखते हैं। ऐसे में मोबाइल में मौजूद डेटा चोरी या लीक हो सकता है। तो अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड, पिन या पैटर्न का जरूर इस्तेमाल करें। इससे आपका निजी डेटा सुरक्षित रहेगा। 

    थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने से बचें

    आप अपने फोन में मौजूद निजी डेटा को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो भूलकर भी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड न करें। थर्ड पार्टी ऐप में ऐसे लिंक और मैलवेयर होते हैं, जो यूजर्स की निजी जानकारी चुराने के साथ-साथ फोन को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए हमेशा गूगल प्ले-स्टोर और ऐप स्टोर से ही मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।

    मोबाइल को समय-समय पर करें अपडेट

    अब अधिकतर टेक कंपनियां अपने यूजर्स को समय-समय पर स्मार्टफोन सॉफ्टवेयर अपडेट भेजती रहती हैं। इनमें सिक्योरिटी पैच से लेकर कई सारे सिक्योरिटी फीचर तक शामिल होते हैं। यूजर्स को इन अपडेट को डाउनलोड करना चाहिए। इससे निजी डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। वहीं, हैकर्स को भी फोन हैक करने का मौका नहीं मिलता है।

     

    किसी भी लिंक को तुरंत ओपन न करें

    अक्सर हैकर्स लोगों को ठगने के लिए अनजान नंबर से मैसेज भेजते हैं। इन मैसेज में ऐसे लिंक होते हैं, जिनकी मदद से हैकर्स आसानी से फोन की सिक्योरिटी को क्रैक करके वायरस इंस्टॉल कर देते हैं। इस वायरस के माध्यम से हैकर्स फोन में मौजूद सारा निजी डेटा चुरा लेते हैं। तो ऐसे में हमेशा याद रखें कि अनजान नंबर से आए किसी भी मेसेज में दिए गए लिंक को ओपन न करें। ये आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।