Move to Jagran APP

DigiLocker के जरिये अपने फोन में रखिए सभी महत्वपूर्ण ID’s और Documents और बनिए Smart Person, जानिए PM नरेन्द्र मोदी की इस शानदार योजना के बारे में

DigiLocker आपके साथ अक्सर ऐसा होता होगा कि किसी जगह पर कोई आपकी id मांगता होगा और आपके पास उस समय वो मौजूद नहीं होती होगी। आप उन्हें कहते होंगे कि आप id उन्हें बाद में दे देंगे लेकिन इस कारण आपका काम अटक जाता होगा।

By Kritarth SardanaEdited By: Sun, 31 Jul 2022 11:12 AM (IST)
DigiLocker के जरिये अपने फोन में रखिए सभी महत्वपूर्ण ID’s और Documents और बनिए Smart Person, जानिए PM नरेन्द्र मोदी की इस शानदार योजना के बारे में
DigiLocker Photo Credit - BJP Twitter account

नई दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। DigiLocker आपके साथ अक्सर ऐसा होता होगा कि किसी जगह पर कोई आपकी id मांगता होगा और आपके पास उस समय वो मौजूद नहीं होती होगी। आप उन्हें कहते होंगे कि आप id उन्हें बाद में दे देंगे लेकिन इस कारण आपका काम अटक जाता होगा। इसके अलावा अक्सर लोग अपनी ID लेना भूल भी जाते हैं या ऐड्रेस प्रूफ और फोटो आईडी के उलझन में कोई एक ले जाते हैं और एक घर पर ही छोड़ देते हैं। लेकिन आपकी इस समस्या का समाधान है DigiLocker। अगर आप इसके बारे में जानते हैं तो अच्छा है लेकिन अगर आप इससे बेखबर हैं तो भी कोई नहीं हम आपको आज इसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

क्या है DigiLocker

DigiLocker भारत सरकार की डिजिटल ऑनलाइन सर्विस है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2015 में की थी। यह एक ऐसी सर्विस है जिसमें आप अपने सभी ID और जरूरी डॉकयुमेंट सॉफ्ट कॉपी के रूप में रख सकते हैं। DigiLocker की ऐप मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद आपको हार्ड कॉपी को भी साथ में रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। भारत सरकार खुद इस ऐप का संचालन करती है इसलिए यह अत्यंत सुरक्षित भी है।

DigiLocker को करोड़ो लोग इस्तेमाल कर रहे हैं

जनवरी 2022 में ही भाजपा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर बताया गया था कि 9.22 करोड़ लोग इस सर्विस का लाभ उठा रहे हैं। इसके साथ यह भी बताया गया कि इसमें अब तक 477 करोड़ डॉक्यूमेंट्स अपलोड हो चुके हैं।

DigiLocker का कैसे करें इस्तेमाल

  • इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अकाउंट खोलकर बनाना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते हैं। इसके लिए आपको 1 GB तक की स्टोरेज फ्री मिलती है।
  • फिर आपको जिस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़े आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

DigiLocker में कौन से Documents Upload कर सकते हैं ?

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाईसेंस
  • PAN कार्ड
  • वोटर कार्ड
  • Covid 19 Vaccine Certificate

इसके साथ और भी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स स्टोर करें जा सकते हैं।

DigiLocker में Documents कैसे Upload करें?

यह कार्य आप वेबसाइट और ऐप दोनों से कर सकते हैं।

Website के जरिये

  • आप DigiLocker की वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब यदि आपने डिजीलॉकर पर अकाउंट नहीं बनाया है तो आपने Sign Up ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर यहाँ आपको अपनी जन्म तिथि, नाम, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर डालना है और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा, इसे यहाँ डालें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • फिर यूजर नेम बनाएँ और आपका अकाउंट तैयार हो जाएगा।
  • अब यहां राइट साइड में ऊपर आ रहे Sign In बटन पर क्लिक कर अपना अकाउंट खोलें।
  • अकाउंट खोलने के बाद लेफ्ट साइड में आ रहे Drive के विकल्प पर क्लिक करें।
  • यहां दिख रहे फोल्डर को ओपन करें और उसमें Upload File के ऑप्शन पर क्लिक कर अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

ऐप के जरिये

  • यहां सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में डिजीलॉकर ऐप को डाउनलोड कर साइन इन करना है।
  • फिर ऐप में राइट साइड पर दिख रहे Menu पर टैप करें।
  • इसके बाद DigiLocker Drive पर टैप करें ।
  • अंत में Upload File पर टैप करके स्मार्टफोन से फाइल अपलोड करें।