Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    75 रुपये से शुरू होता है JioPhone Prima 4G का प्रीपेड रिचार्ज प्लान, इंटरनेट का ले सकते हैं फुल ऑन मजा

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 11:25 AM (IST)

    जियो ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए JioPhone Prima 4G लॉन्च किया है। इस फोन के लिए कंपनी ने प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। JioPhone Prima 4G के लिए प्रीपेड प्लान की कीमत 75 रुपये से शुरू हो जाती है। इसके अलावा यूजर्स के पास एनुअल प्रीपेड प्लान का भी ऑप्शन मौजूद है।जियो फोन के लिए मौजूद सभी प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डेटा की सुविधा मिलती है।

    Hero Image
    75 रुपये से शुरू होता है JioPhone Prima 4G का प्रीपेड प्लान

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जियो ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए JioPhone Prima 4G लॉन्च किया है। इस फोन के लिए कंपनी ने प्रीपेड प्लान पेश किए हैं।

    फिलहाल कंपनी के इस लेटेस्ट 4G फोन के लिए सात प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। इस आर्टिकल में इन सभी प्लान्स की ही जानकारी दे रहे हैं-

    JioPhone Prima 4G के प्रीपेड प्लान

    JioPhone Prima 4G के लिए प्रीपेड प्लान की कीमत 75 रुपये से शुरू हो जाती है। इसके अलावा, यूजर्स के पास एनुअल प्रीपेड प्लान का भी ऑप्शन मौजूद है।

    अच्छी बात ये है कि जियो फोन के लिए मौजूद सभी प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डेटा की सुविधा मिलती है।

    75 रुपये प्लान

    • वैलिडिटी- 23 दिन
    • डेटा- 2.5 GB (100 MB/Day + 200MB)
    • एसएमएस- 50 SMS
    • अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग
    • JioTV, JioCinema और JioCloud की सुविधा

    91 रुपये प्लान

    • वैलिडिटी- 28दिन
    • डेटा- 3 GB (100 MB/Day + 200 MB)
    • एसएमएस- 50 SMS
    • अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग
    • JioTV, JioCinema और JioCloud की सुविधा

    125 रुपये प्लान

    • वैलिडिटी- 23 दिन
    • डेटा- 11.5 GB (0.5GB/Day)
    • एसएमएस- 300 SMS
    • अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग
    • JioTV, JioCinema और JioCloud की सुविधा

    152 रुपये प्लान

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • वैलिडिटी- 28दिन
    • डेटा- 0.5 GB/day
    • एसएमएस- 300 SMS
    • अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग
    • JioTV, JioCinema और JioCloud की सुविधा

    ये भी पढ़ेंः Redmi Watch 4 और Buds 5 Pro तगड़ी बैटरी लाइफ के साथ लेंगे एंट्री, सिंगल चार्ज में 38 घंटे तक इस्तेमाल कर सकेंगे बड्स

    186 रुपये प्लान

    • वैलिडिटी- 28दिन
    • डेटा- 1GB डेली डेटा
    • एसएमएस- 100 SMS/day
    • अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग
    • JioTV, JioCinema और JioCloud की सुविधा

    223 रुपये प्लान

    • वैलिडिटी- 28 दिन
    • डेटा- 2GB डेली डेटा
    • एसएमएस- 100 SMS/day
    • अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग
    • JioTV, JioCinema और JioCloud की सुविधा

    895 रुपये प्लान

    • वैलिडिटी- 336 दिन
    • डेटा- 24GB , 2 GB/28 दिन
    • एसएमएस- 50 SMS/28 days
    • अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग
    • JioTV, JioCinema और JioCloud की सुविधा