Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio vs Airtel 500 रुपये से कम कीमत के ये प्लान है धमाकेदार, अनलिमिटेड बेनिफिट्स के साथ जानिए कौन सा प्लान है बेहतर

    Updated: Sat, 20 Jan 2024 12:30 PM (IST)

    रिलायंस जियो एयरटेल और वीआई भारत में टॉप टेलीकॉम ऑपरेटर्स में गिने जाते हैं। ये कंपनियां अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से प्लान लाती है। आज हम ऐसे प्लान के बारे में बात करेंगे जिनकी कीमत 500 रुपये से कम है। यहां आपको एयरटेल और जियो के प्लान के बारे में जानेंगे। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    Jio vs airtel- 500 रुपये से कम कीमत पर आते हैं ये प्लान

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में मुख्य रुप से तीन टेलीकॉम ऑपरेटर्स है, जो अपने कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी समय-समय पर प्लान्स लाती रहती है। ये प्लान मंथली, तीम महीने और यहां तक की साल भर के भी होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको Airtel और jio के ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत 500 रुपये से कम है। इन प्लान्स के साथ आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा मिलती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    आप Jio और Airtel के कुछ प्रीपैड रिचार्ज प्लान को यहां लिस्ट किया गया हैं, जो अनलिमिटेड बेनिफिट्स के साथ आते है।

    Jio के 500 रुपये से कम में प्लान

    • रिलायंस जियो आपको 499 रुपये का एक प्लान देता है, जो कंपनी के लोकप्रिय प्लान में से एक है।
    • इस प्लान के साथ आपको एक साल के लिए डिज्नी+ होस्टार सब्सक्रिप्शन, डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है।
    • इस प्लान के साथ आपको 28 दिनों तक वैलिडिटी भी दी गई है।
    • इसके अलावा इल प्लान में आपको JioTV और JioCinema ऐप्स का एक्सेस भी दिया जाएगा, जो सभी Jio प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ मिलता है।
    • इसके अलावा कंपनी 299 रुपये का प्लान भी देती है, जिसमें आपको डिज्नी + होस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।
    • इस प्लान के साथ भी आपको 28 दिनों की वैलिडिटी डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 SMS की सुविधा दी गई हैं।
    • इसके अलावा 479 रुपये का प्रीपेड Jio प्लान भी आपको पास एक विकल्प हो सकता है, जिसमें 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा, 100 SMS डेली और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
    • बता दें कि जियो के 299 और 479 वाले प्लान के साथ कोई OTT सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।

    यह भी पढ़ें - POCO स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी, इस डिवाइस के लिए रोलआउट हुआ HyperOS एंड्रॉइड 14 अपडेट

    एयरटेल का 500 रुपये से कम का प्लान

    • एयरटेल आपको 399 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान देता है जिसमें 2.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल, डेली 100 SMS और 3 महीने की डिज्नी + हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलता है।
    • इसके अलावा इस प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के साथ आपको 100 रुपये फास्टैग कैशबैक और अन्य बेनिफिट्स मिलते हैं।
    • इसके अलावा कंपनी एक 479 रुपये का प्रीपेड प्लान भी देती है जिसमें 1.5GB दैनिक डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS, 100 रुपये FASTag कैशबैक, 3 महीने की अपोलो का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

    यह भी पढ़ें - Samsung के इस फोन को मिल रहा Android 14 अपडेट फीचर्स से लेकर कीमत तक, यहां जानें जरूरी डिटेल्स