Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio का सिर्फ 448 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग वाला शानदार प्लान, 84 दिन की वैलिडिटी भी

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    Jio अपने यूजर्स के लिए 448 रुपये का एक शानदार प्लान लेकर आया है जो उन लोगों के लिए है जिन्हें डेटा की ज्यादा जरूरत नहीं होती। इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 एसएमएस की सुविधा मिलती है। हालांकि इसमें डेटा नहीं मिलेगा लेकिन Jio TV और Jio AI क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन जरूर मिलेगा।

    Hero Image
    Jio का सिर्फ 448 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग वाला शानदार प्लान, 84 दिन की वैलिडिटी भी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Jio अपने करोड़ों यूजर्स के लिए हर तरह के प्लान पेश कर रहा है, चाहे आप हेवी डेटा यूजर हों या फिर डेटा की बिल्कुल भी मांग नहीं करते हों, सभी यूजर्स के लिए Jio के पोर्टफोलियो में हर प्लान उपलब्ध है। अब कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिनके घरों में वाई-फाई लगा हुआ है, जिस वजह से वह हमेशा ऐसे प्लान की तलाश में रहते हैं जिसमें सिर्फ कॉलिंग की सुविधा ही मिले, तो काफी बेहतर होगा। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आज हम आपको Jio के एक ऐसे कमाल के प्लान के बारे में बताएंगे जिसमें आपको ₹500 से कम में न सिर्फ 3 महीने की वैलिडिटी मिलेगी, बल्कि अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। आइए इस कमाल के प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio का 448 रुपये वाला जबरदस्त प्लान

    दरअसल जियो उन यूजर्स के लिए एक खास वॉयस ओनली प्लान ऑफर करता है जिन्हें डेटा की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होती है। यह रिचार्ज प्लान 448 का है जिसमें कंपनी आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा दे रही है। जी हां, आप रोजाना जितनी चाहें उतनी बातें कर सकते हैं। इतना ही नहीं, यह प्लान आपको 1000 एसएमएस भेजने की सुविधा भी देता है। यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है लेकिन ध्यान दें कि इस प्लान में आपको एक भी जीबी इंटरनेट नहीं मिलेगा।

    यानी अगर आप बाद में इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अलग से रिचार्ज ऐड ऑन करवाना होगा, तभी आप इस रिचार्ज प्लान पर इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि, इस प्लान में कंपनी जियो टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। इसके साथ ही, आप इस प्लान के साथ जियो AI क्लाउड का भी फ्री एक्सेस भी ले सकते हैं।

    लंबी वैलिडिटी वाला ये प्लान भी जबरदस्त

    जो यूजर्स लंबी वैलिडिटी चाहते हैं उनके लिए कंपनी 1748 रुपये का एक शानदार प्लान भी ऑफर कर रही है लेकिन यह भी एक वॉयस ओनली प्लान है जिसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है लेकिन इस प्लान में आपको 336 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिल रही है। हालांकि इस प्लान में भी आपको कोई डेटा की सुविधा नहीं मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- जियो ने दीवाली से पहले दिया तोहफा, देशभर में शुरू की VoNR सर्विस, यूजर्स को होगा ये फायदा