Jio का 84 दिन वाला सस्ता प्लान: डेली 3GB डेटा, फ्री JioHotstar और अनलिमिटेड कॉलिंग भी
जियो के 1199 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 3GB डेटा मिलता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग 100 SMS प्रतिदिन और 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। यह प्लान 50GB जियो AI क्लाउड स्टोरेज और अनलिमिटेड 5G डेटा भी प्रदान करता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी जियो का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं और ऐसे प्लान की तलाश में हैं जिसमें आपको भरपूर डेटा मिले, तो जियो का 1199 रुपये वाला प्लान आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। जी हां, यह 84 दिनों वाला एक जबरदस्त प्लान है जिसमें आपको न तो डेटा की चिंता करने की जरूरत है और न ही वॉयस कॉल की।
आपको प्लान में फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। इसके अलावा, यह प्लान मुफ्त OTT सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है, जो इसे और भी खास बनाता है। प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलने वाला है। आइए इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Jio का 1199 रुपये वाला प्लान
दरअसल जियो अपने हेवी डाटा यूजर्स के लिए भी एक शानदार प्लान पेश करता है, जहां कंपनी 1199 रुपये का जबरदस्त प्लान ऑफर कर रही है जिसमें आपको रोजाना 3GB डेटा मिलने वाला है, यानी इस प्लान में आपको कुल 252GB डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है, यानी आपको 3 महीने के रिचार्ज की चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दे रहा है। साथ ही इस प्लान में आपको रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा भी मिल रही है।
वहीं, अन्य फायदों की बात करें तो कंपनी प्लान में 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त दे रही है, इसके अलावा यह प्लान 50GB जियो AI क्लाउड स्टोरेज भी ऑफर कर रहा है। साथ ही इस प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलने वाला है, यानी अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां जियो की 5G सर्विस चालू है तो आप अनलिमिटेड डेटा का भी आनंद ले सकते हैं।
एक महीने वाला ये प्लान भी जबरदस्त
अगर आप कम पैसों में ज्यादा डेटा वाला प्लान तलाश रहे हैं तो जियो 449 रुपये वाला शानदार प्लान भी ऑफर कर रहा है जिसमें आपको रोजाना 3GB डेटा मिल रहा है। हालांकि इस प्लान में आपको सिर्फ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है। इसके साथ ही इस प्लान में आपको 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन और 1199 रुपये वाले प्लान जैसे कई फायदे भी मिलते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।