AC Buying Guide: क्या सर्दियों में AC खरीदना होता है फायदेमंद? सच्चाई जानकर चौंक जाएंगे आप
सर्दियों में AC खरीदने को लेकर लोगों में गलत धारणा है कि यह सस्ता मिलता है क्योंकि डिमांड कम होती है। असल में कंपनियाँ ठंड में AC का प्रोडक्शन कम कर हीटर जैसे उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करती हैं। ऑफिस और गिफ्टिंग के लिए थोड़ी डिमांड रहने के कारण दुकानदारों पर स्टॉक खाली करने का दबाव नहीं होता जिससे डिस्काउंट कम ही मिलते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि अगर सर्दियों के मौसम में AC खरीदा जाए तो वो गर्मियों की तुलना में ज्यादा सस्ता मिलता है। काफी लोग ऐसा सोच लेते हैं कि ठंड के मौसम में AC की डिमांड कम होगी जिससे कंपनियां और दुकानदार भी इस पर भारी डिस्काउंट देंगी। हालांकि असलियत इसके ठीक उलट है।
जी हां, अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं कि आने वाली सर्दियों में AC खरीदा जाए तो पहले इस बात को जान लीजिए कि एयर कंडीशनर खरीदने का सही वक्त आखिर है कौन-सा, नहीं तो आपके पैसे बर्बाद भी हो सकते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें...
सर्दियों में कम होता है प्रोडक्शन
अगर आपको भी अब तक ऐसा लग रहा था कि डिमांड कम होने की वजह से कंपनियां सर्दियों में AC को सस्ते दामों में सेल करेंगी तो शायद आप गलत हैं। सच तो यह है कि जब ठंड में AC की सेल्स कम हो जाती हैं, तो कंपनियां भी उसी हिसाब से प्रोडक्शन को कम कर देते हैं। सर्दियों में कंपनियों का फोकस हीटर, गीजर जैसे प्रोडक्ट्स और अगले सीजन के नए AC मॉडल्स को तैयार करने पर होता है। यह भी एक वजह से है कि सर्दियों में AC पर कुछ खास ऑफर नहीं मिलते।
कम ही मिलता है डिस्काउंट
हालांकि सर्दियों में भी AC की थोड़ी बहुत डिमांड रहती है, जैसे ऑफिस, बिजनेस प्लेसेस और गिफ्टिंग पर्पज के लिए भी AC को सर्दियों में भी खरीदा जाता है। इसी कारण दुकानदारों पर भी स्टॉक क्लियर करने का कोई दबाव नहीं होता और वो सर्दी के मौसम में भी भारी डिस्काउंट नहीं देते।
इसी कारण ऑफ-सीजन में भी कीमतें में कुछ ज्यादा बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलता। जबकि गर्मियों की शुरुआत में AC की डिमांड काफी ज्यादा हाई हो जाती है और कंपनियां हर हाल में अपने प्रोडक्ट को मार्केट में सबसे ऊपर रखने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर पेश करती हैं।
...तो क्या है AC खरीदने का सही वक्त?
अब अगर बात करें AC खरीदने के सही वक्त की तो मार्च से अप्रैल के बीच का वक्त AC खरीदने के लिए सबसे बेहतर माना जाता है। इन महीनों में AC के नए नए मॉडल्स भी मार्केट में आ जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।