Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे टिकट बुक करने पर मिलता है डिस्काउंट और कैशबैक, इस तरह उठा सकते हैं लाभ

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Sun, 16 Sep 2018 11:11 AM (IST)

    Paytm और BHIM या यूपीआई ऐप पर भी यात्रियों को डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

    रेलवे टिकट बुक करने पर मिलता है डिस्काउंट और कैशबैक, इस तरह उठा सकते हैं लाभ

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। इस फेस्टिव सीजन में अगर आप कहीं यात्रा करना चाहते हैं तो आप भारतीय रेलवे के टिकट बुक करने पर डिस्काउंट और कैशबैक का लाभ ले सकते हैं। मोबाइल ई-वॉलेट सेवा प्रदान करने वाली कंपनियां पेटीएम एवं मोबीक्विक यात्रियों को कैशबैक के साथ ही डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। इस ऑफर का लाभ आप IRCTC की वेबसाइट, ऐप या फिर इन मोबाइल वॉलेट कंपनियों के ऐप या वेबसाइट से उठा सकते हैं। आइए, जानते हैं कि इन ऐप्स या वेबसाइट्स के जरिए किस तरह मिलेगा लाभ?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबीक्विक और फोन-पे पर मिलने वाले ऑफर्स

    ई-वॉलेट सेवा प्रदान करने वाले ऐप्स मोबीक्विक और फोन-पे के जरिए आपको कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। मोबीक्विक यूजर्स को ट्रेन की टिकट बुक करने पर 10 फीसद का कैशबैक मिलता है। टिकट बुक करते समय आपको मोबीक्विक के जरिए ही पेमेंट करना होगा। वहीं, फ्लिपकार्ट की ई-वॉलेट ऐप फोन-पे के जरिए ट्रेन टिकट बुक करने पर 100 रुपये का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। जिसमें 50 रुपये का डिस्काउंट पहले दो ट्रांजैक्शन करने वाले पैसेंजर्स को मिलता है।

    पेटीएम और BHIM या यूपीआई ऐप पर मिलने वाले ऑफर्स

    पेटीएम और BHIM या यूपीआई ऐप पर भी यात्रियों को डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। पेटीएम पर यात्रियों को 100 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। वहीं, भीम ऐप के जरिए पेमेंट करने पर यूजर्स को 5 फीसद का डिस्काउंट (अधिकतम 50 रुपये) ऑफर किया जा रहा है। आपको बता दें कि आप भारतीय रेलवे के टिकट का पेमेंट भीम या यूपीआई ऐप के जरिए भी कर सकते हैं।

    IRCTC- एसबीआई और पेटीएम के डिस्काउंट ऑफर्स

    IRCTC-एसबीआई कार्ड यूजर्स को 10 फीसद तक का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यात्रियों को एसी-1, एसी-2 या फिर चेयर कार के टिकट बुकिंग करने पर यह डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही कार्ड धारकों को 1.8 फीसद तक का डिस्काउंट हर ट्रांजैक्शन पर मिलेगा।

    इस तरह उठा सकते हैं लाभ

    • आपको IRCTC की वेबसाइट या ऐप में लॉग-इन करना होगा। इसके बाद आप अपने यात्रा कि डिटेल्स भर लें।
    • जैसे ही आप सारी जानकारियां भर लेते हैं तो आपके पास पेमेंट का ऑप्शन आता है। वहां आप अपने मुताबिक पेटीएम, फोन-पे या फिर मोबीक्विक आदि का चुनाव कर लें।
    • इनके जरिए टिकट का पेमेंट करने पर आपके मोबाइल वॉलेट में कैशबैक मिलेगा।