Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC पर बनाना चाहते हैं अकाउंट तो बस फॉलो करें ये स्टेप्स, आसानी से हो जाएगा काम

    Updated: Sat, 02 Mar 2024 12:11 PM (IST)

    भारतीय रेलवे अपने कस्टमर्स के लिए बुहत सी सुविधाएं लाता है जिसमें ट्रेन की टिकट बुक करना अपने लिए खाना ऑर्डर करना आदि शामिल है। मगर इसके लिए आपको IRCTC पर अपना अकाउंट बनाना होगा। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप वेबसाइट और ऐप के माध्यम से अपना IRCTC अकाउंक सेट कर सकते हैं। आइये इसके प्रोसेस के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    IRCTC पर बनाना चाहते हैं अकाउंट तो बस फॉलो करें ये स्टेप्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) अपने यूजर को वेबसाइट या एप्लिकेशन का उपयोग करके अपने मोबाइल फोन के माध्यम से रेलवे टिकट बुक करने और रद्द करने की सुविधा देता है। मगर इसके लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट/एप्लिकेशन पर रजिस्टर करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि 2018 में आईआरसीटीसी ने रेल कनेक्ट ऐप को पेश किया है। यह ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों पर उपलब्ध है। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप वेबसाइट और ऐप पर अपना अकाउंट बनाए।

    IRCTC पर कैसे बनाएं अकाउंट

    • सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं।
    • अब अपनी सभी जरूरी जानकारी भरें और रजिस्टर करने के लिए एक नया खाता बनाएं।
    • इसके बाद लॉगिन विकल्प में जाकर IRCTC साइन अप' लिंक पर क्लिक करें।
    • यहां आपको IRCTC रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर रीडायरेक्ट किया जाएगा।
    • अब आपको 3 से 35 अक्षरों के बीच अपना नाम यूजरनेम डालना होगा।
    • इसके बाद सिक्योरिटी प्रश्नो का उत्तर दें।
    • अब अपना नाम, लिंग, वैवाहिक स्थिति, व्यवसाय, जन्म तिथि आदि की जानकारी दर्ज करें।
    • इसके बाद अपने लॉगिन पासवर्ड के लिए वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सावधानीपूर्वक भरें।
    • अब पिन कोड साथ अपना पूरा पता दर्ज करें।
    • अब कैप्चा कोड डाले और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
    • आखिर में अपने रजिस्टर्स नंबर/ईमेल आईडी पर भेजे गए कोड को डालकर अकाउंट वेरिफाई करके सबमिट' पर क्लिक करें।

    यह भी पढ़ें - इस खास फीचर के साथ भारत में लॉन्च होगा Realme Nazro 70 Pro स्मार्टफोन, यहां जानें सारी डिटेल

    फोन पर कैसे सेट करें अकाउंट

    • वेब पर एक IRCTC अकाउंट इंस्ट्राल करें।
    • अब अपने मोबाइल पर IRCTC रेल कनेक्ट ऐप डाउनलोड करें।
    • इसके ऊपरी दाएं कोने में लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
    • अब अपना IRCTC अकाउंट क्रेडेंशियल दर्ज करें।
    • इसके बाद ओटीपी डालकर वेरिफाई करें।
    • फिर आपको चार अंकों का पिन सेट करने के लिए सचेत किया जाएगा।
    • पिन सेट करने के बाद इसका उपयोग कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें -Know Your Smartphone: LED, AMOLED या OLED.....अपने फोन के डिस्प्ले के बारे में कितना जानते हैं आप?