Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6000mAh बैटरी से लैस तगड़े iQOO Z9X 5G की जल्द लाइव होगी पहली सेल, 12 हजार रुपये से कम में क्यों खरीदें ये Smartphone

    Updated: Sun, 19 May 2024 05:00 PM (IST)

    iQOO ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 16 मई को iQOO Z9X 5G फोन लॉन्च किया है। इसी के साथ कंपनी ने जानकारी दे दी है कि iQOO Z9X 5G की पहली सेल भारतीय ग्राहकों के लिए 21 मई को लाइव होने जा रही है। यह 12 हजार रुपये से कम में खरीदे जाने वाला 5G स्मार्टफोन होगा। फोन 6000mAh बैटरी से लैस है।

    Hero Image
    12 हजार रुपये से कम में क्यों खरीदें iQOO Z9X 5G Smartphone

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 16 मई को iQOO Z9X 5G फोन लॉन्च किया है। इसी के साथ कंपनी ने जानकारी दे दी है कि iQOO Z9X 5G की पहली सेल भारतीय ग्राहकों के लिए 21 मई को लाइव होने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह 12 हजार रुपये से कम में खरीदे जाने वाला 5G स्मार्टफोन होगा। अगर आप भी एक नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह समझना जरूरी है कि किन फीचर्स को लेकर यह फोन आपको पसंद आ सकता है।

    इस आर्टिकल में iQOO Z9X 5G के टॉप क्लास फीचर्स की ही जानकारी दे रहे हैं-

    पावरफुल बैटरी

    iQOO Z9X 5G को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 2 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आता है। फोन 6000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ लाया गया है।

    फोन बड़ी बैटरी के साथ आने के बावजूद एक स्लिम फोन है। इसके अलावा, फास्ट चार्जिंग के साथ फोन 44W फ्लैश चार्ज के साथ आता है।

    ब्राइट डिस्प्ले

    न्यूली लॉन्च फोन को लेकर कंपनी का कहना है कि फोन सेगमेंट के ब्राइटेस्ट डिस्प्ले के साथ आता है। फोन 120hz 7 लेवल अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

    फोन 6.72 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। फोन 1000निट्स हाई ब्राइटनेस मोड के साथ आता है।

    डुअल स्टीरियो स्पीकर

    iQOO Z9X 5G फोन को कंपनी डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है। फोन 300 प्रतिशत इमर्सिव ऑडियो बूस्टर के साथ आता है। फोन 3.5mm के ईयरफोन पोर्ट के साथ आता है।

    ये भी पढ़ेंः iQOO Neo 9S Pro की लॉन्च डेट से उठा पर्दा, इस दिन धमाकेदार एंट्री करेगा कंपनी का फ्लैगशिप फोन

    धूल-मिट्टी और पानी से डैमेज नहीं

    फोन को लेकर कंपनी का कहना है कि iQOO Z9X 5G धूल-मिट्टी और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है। फोन को धूल-मिट्टी और पानी की छीटों से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।