Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone की 5 ऐसी हिडन ट्रिक्स जो आपका काफी टाइम बचाएंगी, तीसरी वाली तो सबसे जबरदस्त

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 10:00 AM (IST)

    अगर आप भी आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इन 5 हिडन ट्रिक्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए। इससे न सिर्फ आपका आईफोन इस्तेमाल करने का तरीका बदल जाएगा बल्कि आपका बहुत सारा टाइम भी बच जाएगा। हमने आपके लिए ऐसी ही कुछ ट्रिक्स को शॉर्टलिस्ट किया है। इसमें एक ट्रिक तो ऐसी है जिससे आप अपनी आवाज से स्क्रॉल कर सकते हैं।

    Hero Image
    iPhone की 5 ऐसी हिडन ट्रिक्स जो आपका काफी टाइम बचाएंगी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं? तो आज हम आपको आईफोन से जुड़ी 5 ऐसी हिडन ट्रिक्स के बारे में बताएंगे जिससे न सिर्फ आपका आईफोन इस्तेमाल करने का तरीका बदल जाएगा बल्कि आपका बहुत सारा टाइम भी बच जाएगा। जी हां, हमने आपके लिए ऐसे ही कुछ फीचर्स को शॉर्टलिस्ट किया है जिसमें मल्टीप्ल सिलेक्शन के लिए टू फिंगर स्वाइप समेत कई हिडन फीचर्स के बारे में बताया गया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मल्टीप्ल सिलेक्शन

    अगर आप भी Photos, Files या Notes में अब तक एक एक करके चीजों को सेलेक्ट कर रहे हैं तो इसकी जगह आप एक ट्रिक से एक साथ कई आइटम सिलेक्ट कर सकते हैं। जी हां, इसके लिए आपको सिर्फ दो उंगलियों से स्क्रीन पर Swipe करना होगा। इससे एक-एक फाइल को सिलेक्ट करने का झंझट खत्म हो जाएगा।

    Screen Recording के साथ आवाज करें रिकॉर्ड

    अगर आप भी स्क्रीन रिकॉर्ड कर रहे हैं और चाहते हैं कि इसके साथ ही आपकी आवाज भी रिकॉर्ड हो जाए तो इसके लिए आप ये ट्रिक इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल जब भी आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू करें तो रिकॉर्डिंग बटन को कुछ देर के लिए Long Press करें इसके बाद अब आपको Microphone को ऑन करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा। इससे आपकी आवाज भी स्क्रीन के साथ रिकॉर्ड होगी।

    वॉयस कंट्रोल से इंस्टाग्राम स्क्रॉल

    अगर आप भी चाहते हैं कि आपको किसी सोशल मीडिया पर स्क्रॉल न करना पड़े तो आप iPhone के Voice Control फीचर को ऑन कर सकते हैं। इस फीचर के साथ आप सिर्फ बोलकर इंस्टाग्राम पर आसानी से स्क्रॉल कर सकते हैं। जैसे अगर आप कहते हैं कि 'Swipe up' या 'Swipe down' तो ऐसे में स्क्रीन अपने आप स्क्रॉल होगी। हालांकि शुरुआत में आपको इसे एक बार सेटअप करना होगा।

    Calculator में ऐसे ठीक करें गलती

    Andriod फोन में तो अगर Calculator इस्तेमाल करते टाइम कोई गलती हो जाए तो उसे कट करने का ऑप्शन मिलता है लेकिन आईफोन में सीधे क्लियर करने का ऑप्शन आता है। ऐसे में अगर आपने कोई गलत नंबर एंटर कर दिया है तो स्क्रीन पर राइट या लेफ्ट स्वाइप करें। इससे सभी नंबर नहीं बल्कि एक-एक करके आखिरी नंबर डिलीट होगा।

    Mute Button से ऐसे Hold करें कॉल

    आज भी बहुत से यूजर्स को इस बात की जानकारी नहीं है कि आईफोन पर कॉल को कैसे होल्ड करें। तो आपको बता दें कि अगर आपको कॉल होल्ड पर डालना है, तो इसके लिए आपको बस Mute बटन को 5 सेकंड के लिए होल्ड करके रखना होगा। ऐसे करते ही कॉल सीधे होल्ड पर चली जाएगी।

    यह भी पढ़ें: 2026 तक Apple अमेरिका के लिए सभी iPhone भारत में बनाएगा: रिपोर्ट