कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड नॉइस करती है परेशान? तो इस मामूली-सी सेटिंग को बदलें
स्मार्टफोन आज जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। आईफोन में एक ऐसा फीचर है जो कॉलिंग अनुभव को बेहतर बनाता है। जब हम शोर-शराबे में कॉल करते हैं तो नॉइस परेशान करती है। आईफोन पर वॉइस आइसोलेशन फीचर बैकग्राउंड नॉइज को कम करके कॉल क्वालिटी को बेहतर बनाता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त में स्मार्टफोन भी हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। इस डिवाइस से रोजाना हम कई सारे काम कर सकते हैं। फोन से आज कॉलिंग से लेकर किसी को कोई खास डॉक्यूमेंट फाइल भेजने और ऑनलाइन पेमेंट करने तक बहुत से काम मिनटों में हो जाते हैं। वहीं, अगर आप एक आईफोन इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपकी काफी मदद कर सकती है। दरअसल, आज हम आपको आपके आईफोन पर मिलने वाली एक ऐसी हिडन सेटिंग के बारे में बताने वाले हैं जो आपके कॉलिंग एक्सपीरियंस को बेहतर कर देगी।
अक्सर आउटडोर कंडीशन में जब भी में जब भी हम किसी से कॉल पर बात करते हैं तो शोर-शराबे की वजह से कॉलिंग के दौरान नॉइस काफी ज्यादा परेशान खड़ी कर देती है। कई बार तो नॉइस की वजह से हमें जोर-जोर से चिल्ला कर फोन पर बात करनी पड़ती है। कई बार तो फिर भी आवाज सामने वाले व्यक्ति को सही से नहीं जाती। अगर आप भी ऐसी किसी समस्या से परेशान हैं तो अभी फोन की इस सेटिंग को चेंज करके Voice Isolation पर सेट कर दें। यह एक मामूली-सी सेटिंग नॉइस की समस्या का पूरी तरह दी एंड कर देगी।
क्या है वॉइस आइसोलेशन फीचर?
दरअसल iPhone पर वॉइस आइसोलेशन एक ऐसा फीचर है जो कॉल के दौरान आपकी आवाज को प्रायोरिटी देकर और बैकग्राउंड नॉइज को कम करके कॉल क्वालिटी को बेहतर बनाता है। इसे चालू करने के लिए आपको सबसे पहले तो किसी को कॉल लगाना होगा फिर आपको ये सेटिंग ऑन करने का ऑप्शन मिल जाएगा।
iPhone में वॉइस आइसोलेशन फीचर कैसे करें ऑन?
- इसके लिए सबसे पहले कॉल स्टार्ट करें।
- अब कंट्रोल सेंटर ओपन करें।
- इसके बाद माइक मोड पर टैप करें।
- इधर आपको वॉइस आइसोलेशन वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
बता दें कि यह फीचर iPhone XR, XS मॉडल और उसके बाद के वर्जन पर उपलब्ध है, जो फोन कॉल के लिए iOS 16.4 या उसके बाद के वर्जन और FaceTime व कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स के लिए iOS 15 या उसके बाद के वर्जन पर चलते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।