iPhone 16 को सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा है भारी डिस्काउंट; यहां है ऑफर
iPhone 16 को सितंबर 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था। इसे Plus Pro और Pro Max वेरिएंट के साथ पेश किया गया था। ये फोन A18 प्रोसेसर और 128GB 256GB 512GB स्टोरेज ऑप्शन्स में आता है। इस 79900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था। अब 128GB मॉडल 69500 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध है। ग्राहकों को यहां एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iPhone 16 को भारत में सितंबर 2024 में Plus, Pro और Pro Max वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया था। बेस वर्जन में 3nm ऑक्टा-कोर A18 चिपसेट मिलता है और ये 128GB, 256GB, और 512GB स्टोरेज ऑप्शन्स में आता है। लॉन्च के समय iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू थी। अब 128GB वेरिएंट 69,500 रुपये तक की कीमत में मिल रहा है। चुनिंदा ऑनलाइन रिटेलर्स इस हैंडसेट को कम कीमत पर ऑफर कर रहे हैं और कुछ बैंक ऑफर्स से कीमत और भी कम हो सकती है।
iPhone 16 की भारत में कीमत और उपलब्धता
iPhone 16 का 128GB ऑप्शन Amazon पर 73,500 रुपये में लिस्टेड है जो लॉन्च प्राइस से 6,400 रुपये से कम है। इसके अलावा, ICICI, Kotak और Axis Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स को तुरंत 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है, जिससे iPhone 16 की प्रभावी कीमत भारत में 69,500 रुपये हो जाएगी। यहां एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। ये ऑफर सीमित समय के लिए है।
दूसरी ई-कॉमर्स साइट Flipkart भी iPhone 16 को लॉन्च प्राइस से कम कीमत पर बेच रही है। स्मार्टफोन का 128GB वेरिएंट 74,900 रुपये में उपलब्ध है। चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड से यूजर्स को इस प्राइस वाले डिस्काउंट के बाद तुरंत 4,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल सकता है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 70,900 रुपये हो जाएगी। यहां भी एक्सचेंज ऑफर का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं।
iPhone 16 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
iPhone 16 में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जिसमें 2,000 nits तक पीक ब्राइटनेस, सेरेमिक शिल्ड प्रोटेक्शन, और Dynamic Island फीचर है। ये 3nm ऑक्टा-कोर A18 चिपसेट के साथ आता है और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करता है। हैंडसेट iOS 18 पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए, iPhone 16 के रियर में 48-मेगापिक्सल मेन सेंसर और 12-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। वहीं, फ्रंट में 12-मेगापिक्सल TrueDepth सेल्फी दिया गया है। अल्ट्रावाइड कैमरा मैक्रो फोटोग्राफी को सपोर्ट भी करता है।
बेस iPhone 16 में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth, GPS, NFC, और USB Type-C कनेक्टिविटी सपोर्ट है। हैंडसेट में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।
यह भी पढ़ें: हफ्ते में बस एक बार दबाएं फोन का ये 'बटन', बिना अटके चलेगा सालों-साल!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।