Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट पर चल रहा बड़ा फ्रॉड स्कैम, इन गलतियों को न करें नजरअंदाज

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Wed, 08 Mar 2023 06:00 PM (IST)

    दिल्ली के रहने वाले विकार कटियार से हाल ही में एप्पल आईफोन सस्ते में बेचने के बहाने इंस्टाग्राम पर चल रहे एक स्कैम में 29 लाख रुपये की ठगी की गई थी। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला (जागरण फाइल फोटो )

    Hero Image
    Cyber Fraud Online Scam Safety Tips, know all details

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत में साइबर अपराध बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन पेमेंट स्कैम आम होते जा रहे हैं। हाल ही में, नई दिल्ली के घिटोरनी में एक व्यक्ति से कथित तौर पर इंस्टाग्राम से सस्ते दाम में आईफोन खरीदने के बहाने 29 लाख रु की धोखाधड़ी की गई थी। पीड़ित ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए क्या है पूरा मामला

    कटियार ने पुलिस को बताया कि वह एक इंस्टाग्राम पेज पर आए जहां आईफोन (iPhone) को सस्ते दामों में लिस्ट किया गया था। स्कैमर ने सबसे पहले अपने पेज पर डिस्काउंट ऑफर को सच दिखाने के लिए दूसरे इंस्टाग्राम पेज के पुराने खरीदारों से भी कॉन्टैक्ट किया, जिसने पुष्टि की कि पेज असली था।

    कटियार ने आईफोन खरीदने के लिए लिस्टेड फोन नंबर पर संपर्क किया और 28000 रुपए (आईफोन की कीमत का 30 फीसदी) एडवांस के तौर पर देने को कहा। एडवांस देने के बाद स्कैमर्स ने कस्टम होल्डिंग क्लीयरेंस और अन्य टैक्स इश्यू के नाम पर उससे और पैसे लेने की कोशिश की।

    ऐसे हुई 29 लाख रु की ठगी

    शिकायत में बताया गया है कि कटियार ने कुल 28,69,850 (लगभग 29 लाख रु) कई अकाउंट में ट्रांसफर किए, यह विश्वास करते हुए कि भुगतान हो जाने के बाद उन्हें आईफोन मिल जाएगा। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक, कटियार को अभी तक फोन या रिफंड नहीं मिला है। दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले के साइबर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

    यह अकेला ऐसा मामला नहीं है, सस्ते आईफोन बेचने के नाम पर इंस्टाग्राम पर इस तरह के फ्रॉड समय-समय पर होते रहते हैं। ऐसे ही एक स्कैम को दिल्ली पुलिस ने एक साल पहले कोलकाता से तब पकड़ा था जब उसने आईफोन बेचने के बहाने एक व्यक्ति से 48,000 रुपये की ठगी की थी।

    ऑनलाइन सामान खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

    1. खरीदारी करने से पहले वेबसाइट या विक्रेता की ऑथेंसिटी जरूर वेरिफाई करें, Instagram पेज से खरीदारी करते समय एडवांस पेमेंट न करें। पेमेंट करने के लिए कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनें।

    2.  किसी को भी पैसे भेजने से पहले क्रॉस-चेक जरूर कर लें कि जिसे आप पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं वो सही आदमी है।

    3. संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने और थर्ड-पार्टी वेबसाइट से अटैचमेंट डाउनलोड करने से बचें।

    4 पेमेंट करते समय क्रेडिट/डेबिट कार्ड या ई-वॉलेट जैसी सिक्योर पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करें।

    5. लेन-देन का रिकॉर्ड और पेमेंट ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड रखें।

    6. कभी भी संवेदनशील जानकारी जैसे पासवर्ड, ओटीपी या बैंक डिटेल किसी के साथ शेयर न करें।