JioPhone Next नहीं! ये हैं दुनिया के 5 सबसे सस्ते स्मार्टफोन, मिलेगी Jio को जोरदार टक्कर
World Cheapest SmartPhone ऐसी संभावना थी कि JioPhone Next को 5000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जाएगा। हालांकि यह हकीकत नहीं है। JioPhone Next को भारत में 6499 रुपये है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। World Cheapest SmartPhone: JioPhone Next को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसी के साथ कंफर्म हो गया कि JioPhone Next दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन नहीं है। बता दें कि काफी लंबे वक्त से बहस जारी थी कि Reliance और Google साथ मिलकर दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन ला रहे हैं। ऐसी संभावना थी कि JioPhone Next को 5,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जाएगा। हालांकि यह हकीकत नहीं है। JioPhone Next को भारत में 6,499 रुपये है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन हैं, जिससे JioPhone Next को जोरदार टक्कर मिलेगी।
Samsung Galaxy M01 Core
कीमत - 5,348 रुपये
Samsung Galaxy M01 Core स्मार्टफोन का 2GB RAM + 32GB वेरिएंट 6,499 रुपये में आएगा। जबकि 1GB रैम और 16GB वेरिएंट की कीमत 5,499 रुपये है। फोन MediaTek MT6739 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन Android Go प्लेटफॉर्म पर रन करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन के बैक में 8MP का कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है।
Itel A26
- कीमत - 5,732 रुपये
Itel A26 स्मार्टफोन में Unisoc SC9832e प्रोसेसर, 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Itel A26 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 5MP का प्राइमरी लेंस और VGA लेंस है। जबकि इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 2MP का कैमरा मिलेगा। Itel A26 स्मार्टफोन में 3,020mAh की बैटरी मौजूद है।
itel A23 Pro
- कीमत - 4,499 रुपये
itel A23 Pro स्मार्टफोन को 5 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसमें FWVGA ब्राइट डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा। फोन को स्मार्ट फेस-अनलॉक का सपोर्ट दिया गया है। itel A23 Pro स्मार्टफोन में एंड्राइड Go Edition का सपोर्ट दिया गया है, जो 1.4GHz क्वाड कोर प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 8GB रैम और 32GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। पावर बैकअप के लिए itel A23 Pro स्मार्टफोन में 2400mAh की बैटरी दी गई है।
Lava Z1
- कीमत - 5,199 रुपये
Lava Z1 में 5.0 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 480x854 पिक्सल है। फोन में क्वाड कोर MediaTek Helio A20 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 10 (Go edition) पर काम करता है। फोन में 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के रियर में 5MP का कैमरा दिया गया है। फोन में 5MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 3100mAh की बैटरी दी गई है।
Nokia C3
- कीमत - 5,999 रुपये
Nokia C3 में 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1440 पिक्सल है। फोन में Spreadtrum SC9863A प्रोसेसर दिया गया है। फोन Android 10 पर काम करता है। फोन में 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में 8MP रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3040mAh की बैटरी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।