Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं भारत के टॉप-5 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन, कीमत 15,000 रुपये से है कम

    India s Best selling smartphone आज हम ऐसे टॉप-5 स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आये हैं जिनकी भारत में सबसे ज्यादा बिक्री होती है। इसमें Xiaomi Samsung Realme और Vivo ब्रांड के स्मार्टफोन शामिल हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल

    By Saurabh VermaEdited By: Updated: Sun, 25 Jul 2021 02:30 PM (IST)
    Hero Image
    यह Realme 8 5G की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप 15,000 रुपये की कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। लेकिन मार्केट में मौजूद कई सारे स्मार्टफोन ऑप्शन को लेकर कंफ्यूज हैं, तो हम आपकी इस समस्या को कम करने वाले हैं, क्योंकि आज हम ऐसे टॉप-5 स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आये हैं, जिनकी भारत में सबसे ज्यादा बिक्री होती है। इसमें Xiaomi, Samsung, Realme और Vivo ब्रांड के स्मार्टफोन शामिल  हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • Redmi Note 10

    6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट - 14,999 रुपये

    Xiaomi Redmi Note 10 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 64MP का है। इसके अलावा एक 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में 6.6 इंच सुपर एमोलेड FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Qualcomm Snapdragon 732G मोबाइल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 को सपोर्ट करेगा। पावरबैकअप के लिए फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

    • POCO M3 Pro

    4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट - 13,999 रुपये

    POCO M3 Pro स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस LCD DotDisplay दी गई है। फोन में MediaTek Dimensity 700 5G दिया गया है, जो एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 कस्टम स्किन के साथ आएगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP है। इसके अलावा एक 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा। POCO M3 Pro स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है,जो 18W फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आएगा।

    • Realme 8

    4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट - 14,999 रुपये

    Realme 8 5G में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Dimensity 700 5G का इस्तेमाल किया गया है। यह एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करेगा। Realme 8 5G स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP प्राइमरी कैमरा के साथ B&W कैमरा और एक मैक्रो लेंस का सपोर्ट मिलेगा। फोन 5 नाइट स्केप फिल्टर के साथ आएगा। फ्रंट में 16MP कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 18W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।

    • Samsung Galaxy M32

    4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट - 14,999 रुपये

    Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है। Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन एंड्राइड 11 आधारित OneUI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Galaxy M32 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

    • Vivo Y20

    6GB रैम वेरिएंट - 13,990 रुपये

    Vivo Y20 स्मार्टफोन एंड्राइड 10 बेस्ड FunTouch OS 10.5 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच का Halo iView एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है। फोन में Snapdragon 460 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। Vivo Y20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी लेंस, दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस और तीसरा बोके लेंस है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।