Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी करते हैं फोन कवर का इस्तेमाल, तो पहले जान लीजिये इसके नुकसान

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 29 Apr 2023 05:57 PM (IST)

    Phone Cover Disadvantages हम अपने स्मार्टफोन को कहीं गिरने और पानी से बचाने के लिए मोबाइल कवर का इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको इससे होने वाले बड़े नुकसान के बारे में बताने वाले हैं। (फाइल फोटो जागरण)

    Hero Image
    If you also use phone cover, then first know its disadvantages Know all details

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। हम सभी अपने स्मार्टफोन में बैक कवर या बैक केस का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप मोबाइल बैक कवर की समस्याएं या नुकसान जानते हैं? एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के लगभग 88% स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन में बैक कवर का इस्तेमाल करते हैं। आज हम आपको इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.स्मार्टफोन का हीट होना

    फोन केस का मुख्य नुकसान हीटिंग की समस्या है। सबसे पहले, आप सोच सकते हैं कि केस का इस्तेमाल करने से फोन की गर्मी कम हो जाती है। लेकिन असल में यह सही लगता है, लेकिन अंदर से यह एक ही है। चाहे मेटल बॉडी हो या सेल फोन की प्लास्टिक बॉडी खुली हवा में हो, टेम्प्रेचर मोबाइल बॉडी से बाहर निकलता रहता है।

    लेकिन अगर इसे टीपीयू, पॉलीकार्बोनेट, या सिलिकॉन प्लास्टिक से ढका जाता है, तो गर्मी बाहर नहीं आएगी। नतीजतन, भले ही बाहर ठंड महसूस हो, फोन के अंदर के हिस्से सामान्य से ज्यादा गर्म हो जाते हैं।

    2.केस की मैटेरियल क्वालिटी

    फोन केस की क्वालिटी बहुत ज्यादा जरूरी होती है। नॉर्मल फोन केस में इस्तेमाल किये जाने वाले कवर की मैटेरियल क्वालिटी काफी ख़राब होती है जो हेल्थ के लिए काफी हानिकारक होती हैं। घर के छोटे बच्चे इसे अपने मुँह में रखते हैं तो ये उनके लिए काफी खतरनाक होता है। फोन कवर को बार-बार टच करने से बैक्टीरिया या कीटाणुओं का खतरा रहता है। कम क्वालिटी वाले केस बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए ट्रांसपैरेंट और लेदर फोन कवर लेने से बचें।

    3.सिग्नल की दिक्क्त

    कुछ मामले 360-डिग्री स्क्रीन सुरक्षा प्रदान करते हैं जिसे सिग्नल जाम का कारण कहा जा सकता है। य कवर फोन के सारे पार्ट को ढक लेते हैं। फोन की वायरलेस चार्जिंग, वाईफाई रिसेप्शन ब्लॉक, ब्लूटूथ को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। फोन के ज्यादातर सेंसर कवर की वजह से ढक जाते हैं, ऐसे में नेटवर्क रिसेप्शन और कनेक्टिविटी में कई तरह की दिक्कतें आती हैं। इसलिए बेहतर कनेक्टिविटी के लिए आपको फोन कवर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

    4.लुक

    कई कंपनियां अपने स्टाइलिश डिजाइन वाले फोन को मार्केट में लॉन्च करती हैं। इससे फोन की लुक काफी अच्छी देखने में लगती है। मोबाइल कवर लगाने से फोन की डिजाइन चुप जाती है, जो देखने में काफी खराब लगती है। आसान शब्दों में कहें तो फोन बिना मोबाइल कवर के काफी स्टाइलिश और अपीलिंग लगता है। इसलिए फोन में कवर लगाने से बचें अगर आपने कोई महंगा स्मार्टफोन खरीदा है।

    5.कई फीचर्स नहीं करते ठीक से काम 

    आपके स्मार्टफोन कवर की वजह से वायरलेस चार्जिंग, NFC, टैप टू पे और कंपस जैसे कई फीचर ठीक से नहीं काम करते हैं. क्योंकि इस फीचर्स को काम करने के लिए जिन सेंसर की जरूरत होती है, उन्हें आपने कवर से ढक दिया होता है। हैवी यूसेज या गेम खेलने पर फोन काफी तेजी से गर्म होता है क्योंकि फोन की हीट बाहर नहीं निकल पाती। ये मोबाइल के लिए काफी नुकसान करता है।