Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिना इंटरनेट ऐसे कर सकते हैं पैसा ट्रांसफर, ये है आसान तरीका

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 02 Apr 2023 07:38 PM (IST)

    Make UPI Payments Without an Internet हम कई बार ऐसी मुश्किलों में पड़ जाते हैं जहां इंटरनेट काम नहीं करता है। हम आपको ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट की मदद से बिना इंटरनेट पैसा भेजने के बारे में बताने वाले हैं। (फाइल फोटो जागरण)

    Hero Image
    how you can set it up and make offline UPI payments know step to step full process

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप Google Pay, Paytm, PhonePe, या किसी अन्य UPI पेमेंट का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसा भेजने के बीच में हैं और आपका इंटरनेट कनेक्शन किसी कारण से काम करना बंद कर देता है? यदि हाँ, तो *99#, एक USSD (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा) आधारित मोबाइल बैंकिंग सर्विस आपके लिए मददगार हो सकती है। आइये जानते हैं ये सर्विस कैसे काम करती है और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे काम करती है *99# सर्विस

    *99# सर्विस देश भर में सभी के लिए बैंकिंग सेवाएं लाती है। यह 83 अग्रणी बैंकों और 4 टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर द्वारा पेश किया जाता है और इसे हिंदी और अंग्रेजी सहित 13 अलग-अलग भाषाओं में एक्सेस किया जा सकता है। यह आपको बिना इंटरनेट और पैसे भेजने, यूपीआई पिन बदलने और एकाउंट की शेष राशि की जांच करने देता है। हम आपको स्टेप टू स्टेप बताने वाले हैं कि आप इसे कैसे सेट अप कर सकते हैं और ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

    Offline UPI Payments ऐसे करें सेट

    1. अपने स्मार्टफोन या फीचर फोन पर *99# डायल करें।
    2. उसी फ़ोन नंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं जो आपके बैंक खाते से लिंक किया गया है।
    3. फिर, अपनी भाषा चुनें और अपने बैंक का नाम दर्ज करें।
    4. आपको उन बैंक एकाउंट की एक लिस्ट दिखाई जाएगी जो आपके नंबर से जुड़े हुए हैं।
    5. अब, एक्सपायरी डेट के साथ अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक दर्ज करें।
    6. एक बार जब आप इसे सफलतापूर्वक सेट कर लेते हैं, तो आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी यूपीआई भुगतान कर सकते हैं।

    ऐसे करें ऑफलाइन UPI पेमेंट

    1. अपने फोन पर *99# डायल करें और पैसे भेजने के लिए 1 दर्ज करें।
    2. अपना सही विकल्प चुनें और उस व्यक्ति का यूपीआई आईडी/फोन नंबर/बैंक एकाउंट नंबर दर्ज करें जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं।
    3. फिर, राशि और अपना UPI पिन दर्ज करें।
    4. एक बार हो जाने के बाद, आपका भुगतान सफलतापूर्वक कर दिया जाएगा।
    5. आप इस सर्विस से अधिकतम 5,000 रुपए भेज सकते हैं।