Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Twitter पर गायब हो गया ब्लू टिक तो Instagram है न, बस फॉलो करें ये स्टेप्स और हो जाए वेरिफाइड

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita Pandey
    Updated: Sat, 25 Mar 2023 08:30 PM (IST)

    अगर आपका ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है और आप पैसे नहीं देना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप फ्री सोशल मीडिया वेरिफाइड अकाउंट चाहते हैं तो इंस्ट्राग्राम आपको फ्री वेरिफिकेशन की सुविधा देता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Process to verify your Instagram, know the details here

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। बीते शुक्रवार ट्विटर ने घोषणा की कि वह 1 अप्रैल से लेगेसी वेरिफाई प्रोग्राम को हटाना शुरू कर देगा और केवल सशुल्क कस्टमर्स और स्वीकृत संगठनों के सदस्यों को बैज रखने की अनुमति देगा। यानी कि अब आपको ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए पैसे देने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां ट्विटर ने लेगेसी ब्लू टिक मार्क को बंद करने का फैसला किया है और वेरिफाइ होने के लिए प्रोफाइल के लिए पेड सब्सक्रिप्शन अनिवार्य कर दिया है, अभी भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जहां कोई सब्सक्रिप्शन शुल्क का भुगतान किए बिना वेरिफाइ हो सकता है। यहां हम बताते हैं कि कैसे कोई इंस्टाग्राम पर फ्री में वेरिफाई हो सकता है।

    इंस्टाग्राम सत्यापन क्या है?

    Instagram प्रोफाइल पर वेरिफाइड बैज उस व्यक्ति, हस्ती या ब्रांड की प्रामाणिक उपस्थिति की पुष्टि करता है, जिसका वह प्रतिनिधित्व करता है। मेटा का कहना है कि नीले बैज का उद्देश्य लोगों को यह बताना है कि खाते की जांच और पुष्टि की जा चुकी है। आइये, इसकी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं। बता दें कि आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

    Authentic: अकाउंट एक वास्तविक व्यक्ति का हो या रजिस्टर्ड बिजनेस या अन्य संस्था का प्रतिनिधित्व करता हो।

    Unique: अकाउंट किसी व्यक्ति या कंपनी का एकमात्र प्रतिनिधि हो। भाषा-विशिष्ट पेज और प्रोफ़ाइलों के अपवाद के रुप में हो

    हर व्यक्ति या कंपनी को केवल एक पेज या प्रोफइल को सत्यापित करने की अनुमति है। फेसबुक सामान्य रुचि वाले पेज और प्रोफाइल को सत्यापित नहीं करता है। अब अगर आप इन सभी जरूरतों को पूरा करते हैं, तो आप जाने के लिए तैयार हैं। बता दें कि वेरिफिकेशन आप एंड्रॉइड और iOS से इस वेरिफिकेशन को कर सकते हैं।

    फॉलो करें ये तरीका 

    • सबसे पहले जांचें कि आप उस खाते में लॉग इन हैं जिसके लिए आप वेरिफाइज बैज की मांग कर रहे हैं।
    • अब अपनी प्रोफाइल को एक्सेस करने के लिए नीचे दाईं ओर अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।
    • इसके बाद ऊपरी दाईं ओर, More विकल्प टैप करें, फिर सेटिंग्स और गोपनीयता में जाएं
    • इसके बाद रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट पर टैप करें।

    • अपना पूरा नाम दर्ज करें और आवश्यक पहचान प्रदान करें
    • ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें, फिर सबमिट बटन दबाएं।