Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल के जरिए ATM से निकाल सकेंगे कैश, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Mon, 11 Apr 2022 07:19 AM (IST)

    RBI New Cash Without Card Service 2022 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से यूजर्स की सुविधा के लिए एटीएम कार्ड में एक नई सुविधा जोड़ी जा रही है। जिस ...और पढ़ें

    Hero Image
    Photo Credit - Cash Without Card image

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। RBI New Cash Without Card Service 2022: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से सुरक्षित लेनदेन के लिए कार्डलेस कैश निकासी की सुविधा (Cash Without Card) शुरू की है। इस प्रक्रिया में यूजर्स बिना डेबिट और क्रेडिट कार्ड के एटीएम से कैश निकाल पाएंगे। इससे कार्ड से होने वाले फ्रॉड को रोकने में मदद मिलेगी। साथ ही डेबिट या क्रेडिट कार्ड घर पर भूल जाने पर यूजर्स एटीएम से कैश निकाल पाएंगे। इसमें मोबाइल फोन के इस्तेमाल से एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगे। रिजर्व बैंक की तरफ से साफ किया गया कि मोबाइल अथेंटिकेशन से कैश लेनदेन किया जा सकेगा। लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने साफ किया है कि कार्डलेस कैश निकासी व्यवस्था के बाद क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से कैश निकासी की सुविधा को बंद नहीं किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होगी सुविधा

    यूजर्स को कैश निकालने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड साथ रखने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। साथ ही डेबिट और क्रेडिट कार्ड से होने वाले फ्रॉड में छूट मिल जाएगी। कैश विदआउट कार्ड सुविधा के लिए यूजर्स को एक स्मार्टफोन को रजिस्टर्ड मोबाइल और UPI ID से कनेक्ट करना होगा।

    बिना कार्ड के कैसे निकाल पाएंगे कैश

    • यूजर को बिना कार्ड के कैश निकालने के लिए UPI आईडी की जरूरत होगी। इसके बाद ट्रांजैक्शन को UPI के जरिए अथेंटिकेट करना होगा।
    • जब आप कैश निकालने के लिए एटीएम जाएंगे, तो बिना कार्ड से कैश निकालने के लिए एटीएम स्क्रीन पर दिखने वाले Cardless Withdrawal ऑप्शन पर को सेलेक्ट करना होगा।
    • इसके बाद एटीएम स्क्रीन पर एक QR कोड नजर आएगा। इस QR को UPI ऐप की मदद से स्कैन करना होगा।
    • इसके बाद यूजर्स को UPI पिन दर्ज करना होगा। इसके बाद आपका कैश एटीएम से निकाल पाएंगे।

    नोट - कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा फिलहाल कुछ बैंकों जैसे ICICI और SBI बैंक पर उपलब्ध है। यह सुविधा जल्द बाकी बैंकों के एटीएम में रोलआउट की जाएगी। साथ ही ATM को थर्ड पार्टी ऐप से एक्सेस किय जा सकता है।