Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Truecaller Assistant का इस्तेमाल करना बेहद है आसान, इन स्टेप बाय स्टेप को करें फॉलो

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 23 Jul 2023 03:00 PM (IST)

    Truecaller का एआई असिस्टेंस फीचर मशीन लर्निंग और क्लाउड टेलीफोनी का इस्तेमाल करेगा। इस एआई फीचर की मदद से यूजर को यह फैसला लेने में मदद मिलेगी कि उन्हें कॉल उठाना चाहिए या नहीं। इस फीचर की मदद से यूजर का फोन दूर होने पर एआई द्वारा पिक किया जा सकेगा। कॉलर की बात ट्रांसक्राइब कर एआई यूजर को कॉल उठाने न उठाने का फैसला लेने में मदद करेगा।

    Hero Image
    How to Use Truecaller Assistant Feature in Android Smartphone Follow these simple steps

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। ट्रूकॉलर ने यूजर्स को फर्जी कॉल से छुटकारा दिलाने के लिए एआई-आधारित पर्सनल असिस्टेंट लॉन्च किया है। यह वॉयस सपोर्ट यूजर्स के बजाय इन फर्जी कॉल का जवाब देगा। जब यह सर्विस लॉन्च की गई थी तो ट्रूकॉलर ने कहा था कि यह आर्टिफिशियल सपोर्ट तुरंत पहचान लेता है कि यूजर को कौन सी कॉल चाहिए और कौन सी नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी का दावा है कि यह लैंग्वेज सपोर्ट अपना काम पूरी जिम्मेदारी के साथ करता है। आज की इस आर्टिकल में हम आपको इसे इस्तेमाल करने का तरीका बताने वाले हैं।

    ट्रूकॉलर का एआई फीचर ऐसे करता है काम

    ट्रूकॉलर का एआई असिस्टेंस फीचर मशीन लर्निंग और क्लाउड टेलीफोनी का इस्तेमाल करेगा। इस एआई फीचर की मदद से यूजर को यह फैसला लेने में मदद मिलेगी कि उन्हें कॉल उठाना चाहिए या नहीं। इस फीचर की मदद से यूजर का फोन दूर होने पर एआई द्वारा पिक किया जा सकेगा। कॉलर की बात ट्रांसक्राइब कर एआई यूजर को कॉल उठाने न उठाने का फैसला लेने में मदद करेगा।

    14 दिन का मिलेगा फ्री टेस्टिंग

    TrueCaller के नए एआई असिस्टेंस फीचर का इस्तेमाल शुरुआती फेज में केवल एंड्रॉइड यूजर्स ही कर पाएंगे। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए ट्रूकॉलर को अपडेट करने की जरूरत होगी। प्लेस्टोर से ऐप को अपडेट करने के साथ ही इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

    बता दें, एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस फीचर को 14 दिन के ट्रायल के साथ फ्री में उपलब्ध करवाया जा रहा है। ट्रायल के बाद 149 रुपये मासिक शुल्क के साथ फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फीचर को स्पेशल ऑफर में 99 रुपये में इस्तेमाल किया जा सकता है।

    ट्रूकॉलर वॉयस असिस्टेंट का ऐसे करें इस्तेमाल

    1. एंड्रॉइड यूजर्स ट्रूकॉलर ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड या अपडेट कर सकते हैं।
    2. फिर अपने मोबाइल फोन नंबर या ईमेल एड्रेस से ऐप में साइन इन करें।
    3. आप ऐप में लॉग इन करने के बाद इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं।
    4. एक बार एक्टिव होने पर, ट्रूकॉलर असिस्टेंट यूजर्स के नंबर पर आ रहे कॉल का जवाब देगा।
    5. यदि आप इसे हटाना चाहते हैं, तो आपको इसे ऐप की सेटिंग में बंद करना होगा।