Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना ऐप के कैसे करें Gemini से चैट, iPhone यूजर Google चैटबॉट का ऐसे करें इस्तेमाल

    Updated: Sun, 25 Feb 2024 01:30 PM (IST)

    गूगल ने अपने एआई चैटबॉट Bard का नाम बदलकर Gemini कर दिया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि गूगल के प्रोडक्टिविटी ऐप्स में डुएट एआई को भी Gemini ही कहा जाएगा। आईफोन यूजर के लिए अभी तक गूगल ने एक डेडिकेटेड Google Gemini app लॉन्च नहीं किया है। ऐसे में अगर आप भी ऐप के आने का इंतजार कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की होगी।

    Hero Image
    iPhone यूजर ऐसे करें Gemini का इस्तेमाल

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल ने हाल ही में अपने एआई चैटबॉट Bard का नाम बदलकर Gemini कर दिया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि गूगल के प्रोडक्टिविटी ऐप्स में डुएट एआई को भी Gemini ही कहा जाएगा।

    दरअसल, आईफोन यूजर के लिए अभी तक गूगल ने एक डेडिकेटेड Google Gemini app लॉन्च नहीं किया है। ऐसे में अगर आप भी ऐप के आने का इंतजार कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की होगी।

    आईफोन यूजर बिना ऐप के साथ ही गूगल की इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आईफोन में Gemini इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं-

    आईफोन पर Gemini ऐसे करें इस्तेमाल

    1.आईफोन में Gemini का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गूगल ऐप को लोड करें। (ध्यान रहे आप ऐप का लेटेस्ट अपडेटेड वर्जन का ही इस्तेमाल करें)

    2.गूगल ऐप के टॉप पर ही चैटबॉट पर स्विच करने का टैब नजर आएगा (अकाउंट के लिए Gemini उपलब्ध होने पर ही ऐसा होगा)

    3.इस टॉगल को रेगुलर गूगल सर्च और Gemini के बीच स्विच करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

    4. गूगल सर्च टैब में गूगल लोगो के साथ Search वर्डलिखा पाएंगे जबकि, Gemini के टैब में ब्लू स्टार नजर आता है।

    5.यहां गूगल आपसे सर्विस को लेकर टर्म और कंडीशन के लिए पूछेगी।

    6.टर्म्स और कंडीशन को लेकर सहमति देने के साथ ही Google Gemini से चैट की जा सकती है।

    • चैट करने के लिए कीबोर्ड से टाइप कर सकते हैं या वॉइस कमांड भी दी जा सकती है।
    • मल्टीमॉडल चैट्स के दौरान आप इमेज भी अपलोड कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः क्या है Hanooman AI Model, कैसे करता है काम; यहां मिलेंगे आपके सभी सवालों के जवाब

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 15 Pro यूजर करें ये काम

    iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max यूजर्स गूगल ऐप के लिए एक्शन बटन को सेट कर सकते हैं। इस एक्शन के साथ आईफोन यूजर को गूगल की इस सर्विस का क्विक एक्सेस मिलता है।