Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फालतू मेल से छुटकारा दिलाएगा Gmail का ये नया फीचर, जानिए इस्तेमाल का तरीका

    Updated: Mon, 28 Apr 2025 11:59 AM (IST)

    अगर आपका Gmail इनबॉक्स भी फालतू मेल्स की भर गया है तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। गूगल ने ऐसे मेल्स को मैनेज करने के लिए एक बहुत ही कमाल का फीचर रोल आउट किया है। हालांकि अभी ये फीचर सभी के फोन्स पर नहीं आया है लेकिन कंपनी जल्द ही इसे सभी के लिए रोल आउट कर सकती है। चलिए इस नए फीचर के बारे में जानें

    Hero Image
    फालतू मेल से छुटकारा दिलाएगा Gmail का ये नया फीचर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपका Gmail इनबॉक्स भी फालतू मेल्स की भर गया है? तो गूगल आपके लिए एक बहुत ही जबरदस्त फीचर लाया है, जो अब आपके लिए इन मेल्स को मैनेज करने में काफी ज्यादा मदद करेगा और फ्यूचर में आपको ऐसे फालतू मेल नहीं आएंगे। दरअसल, कंपनी ने ऐप के अंदर एक नया फीचर पेश किया है जिसका नाम 'Manage Subscriptions' है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी ईमेल सब्सक्रिप्शन्स को मिनटों में कंट्रोल कर सकते हैं और फालतू मेल्स को टाटा बाय-बाय कह सकते हैं। चलिए इस नए फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है Gmail का नया फीचर?

    गूगल ने Gmail ऐप के अंदर एक 'Manage Subscriptions' फीचर ऐड किया है जिसके जरिए यूजर्स अपने मेल्स को एक तरह से मैनेज कर सकते हैं। यहां आपको उन सभी ईमेल सब्सक्रिप्शन्स की लिस्ट दिखाई देगी, जिन्हें आपने सब्सक्राइब किया हुआ है। इधर से अब आप बिना किसी झंझट के सब्सक्रिप्शन को कैंसल या अनसब्सक्राइब कर सकते हैं। Manage Subscriptions करने के बाद आपके इनबॉक्स में सिर्फ वही मेल्स आएंगे जो जरूरी हैं।

    कैसे करें 'Manage Subscriptions' फीचर का इस्तेमाल?

    • इस फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले Gmail ऐप में लॉगिन करें।
    • इसके बाद ऐप ओपन करके फिर टॉप पर दिख रही थ्री लाइन्स पर क्लिक करें।
    • थोड़ा स्क्रॉल करने के बाद आपको ये नया 'Manage Subscriptions' फीचर दिखाई देगा।
    • इस नए 'Manage Subscriptions' फीचर को ओपन करें और यहां से उन मेल्स को अनसब्सक्राइब करें जो आपका इनबॉक्स भर रही हैं।
    • एक बार अनसब्सक्राइब करने के बाद आपको उस कंपनी की तरफ से फिर मेल नहीं आएगी।

    इस फीचर के ये फायदे

    इस फीचर के तीन बड़े फायदे हैं जिसमें सबसे पहला तो साफ-सुथरा इनबॉक्स है, यानी अब आपको फालतू मेल्स से और भी आसानी से छुटकारा मिलेगा। यही नहीं इससे समय की बचत भी होगी और आप पुराने मेल्स को ढूंढने और डिलीट करने में जो टाइम खराब होता है उससे भी बच सकते हैं। इसके अलावा आप इस फीचर से बेहतर मेल मैनेजमेंट कर सकते हैं, यानी अब आपके पास बेहतर तरीके से ईमेल्स को मैनेज करने का खास तरीका मौजूद है।

    यह भी पढ़ें: कोई और तो नहीं चला रहा आपका Gmail अकाउंट, किन डिवाइसेज में है एक्टिव ? ऐसे करें पता