Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Emergency SOS: बहुत कम लोग जानते हैं iPhone ये खास फीचर, मुसीबत पड़ने पर बचाता है जान; ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 24 Jun 2023 10:00 PM (IST)

    Emergency SOS Feature in iPhone iPhone का ये खास फीचर मुसीबत में आप को सेफ रखने के लिए कई ऑप्शन देता है। आईफोन के इस फीचर में आप इमरजेंसी नंबर के तौर पर अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों का नंबर सेट कर सकते हैं। ये आपकी लास्ट लोकेशन को भी भेजता है। इसकी मदद से आप सही समय पर मदद पा सकते हैं। (फोटो-Apple)

    Hero Image
    how to use Emergency SOS Feature in Apple iPhone

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप iPhone का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक कमाल का फीचर है, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे। iPhone में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं, जिसमें से एक Emergency SOS भी है। क्या आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मालूम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब आप Emergency SOS मोड में कॉल करते हैं तो ये फीचर इमरजेंसी सर्विस के साथ आपके स्थान की जानकारी शेयर करता है। iPhone 14 पर, जब कोई सेलुलर और वाई-फाई कवरेज उपलब्ध नहीं है, तो आप आपातकालीन सेवाओं को टेक्स्ट करने के लिए सैटेलाइट के माध्यम से आपातकालीन एसओएस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि सैटेलाइट फीचर के लिए आपके पास iPhone 14 का होना जरूरी है। दूसरे आईफोन माडल में ये काम नहीं करता है।

    मुसीबत में लास्ट लोकेशन भेजता है Emergency SOS

    ये खास फीचर मुसीबत में आप को सेफ रखने के लिए कई ऑप्शन देता है। iPhone के इस फीचर में आप इमरजेंसी नंबर के तौर पर अपने करीबी दोस्तों और परिवार वालों का नंबर सेट कर सकते हैं। जब इमरजेंसी कॉल बंद हो जाती है तो ऑटोमैटिक कॉन्टैक्ट को एक मैसेज और नोटिफिकेशन भेजता है। ये आपकी लास्ट लोकेशन को भी भेजता है। आइए आपको इसे सेट करने का प्रोसेस बताते हैं।

    iPhone में ऐसे सेट करें Emergency SOS

    1. सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग में जाएं और Emergency SOS ऑप्शन पर क्लिक करें।
    2. अब स्क्रॉल करके निचे आएं और Set Up Emergency Contacts in Health के ऑप्शन पर क्लिक करें।
    3. अब सक्रॉल डाउन करके दुबारा नीचे आएं और Add Emergency Contact पर क्लिक करें।
    4. यहां आपको कॉन्टेक्ट लिस्ट देखने को मिलेगी, जिसमें आप कोई भी नंबर और उसके साथ रिलेशनशिप को डाल सकते हैं।
    5. स्क्रीन पर राइट साइड में आ रहे Done बटन पर क्लिक करें।
    6. इन चीजों के अलावा आप यहां अपनी मेडिकल कंडीशन, ब्लड ग्रुप, नोट्स जैसी जरूरी चीजें भी ऐड कर सकते हैं।