Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी हुआ स्मार्टफोन मिल गया वापस? अनब्लॉक करने के लिए फॉलो करें ये प्रॉसेस

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Sun, 04 Jun 2023 05:07 PM (IST)

    Unblock Lost Phones फोन के चोरी होने के बाद हम सबसे पहले फोन को ब्लॉक करते हैं लेकिन जब फोन हमें वापस मिल जाता है तब हम दोबारा परेशान हो जाते हैं कि अब फोन को अनलॉक कैसे करें। जानिए क्या है इसका पूरी प्रोसेस?

    Hero Image
    How to unblock lost mobiles phones: Check Process

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। फोन चोरी होने के बाद हमारे पैसे का तो नुकासान होता है। उसके साथ ही हमारी पर्सनल डेटा भी दूसरे के हाथ लग जाता है। ऐसे में अगरस कभी आपका फोन चोरी या फिर खो जाए तब आपको सबसे पहले उसे ब्लॉक कर देना चाहिए। इसके साथ ही आपको फोन की ट्रेकिंग भी ऑन कर देनी चाहिए। आप संचार साथी पोर्टल (Sanchar Saathi Portal) की मदद से अपने फोन को ब्लॉक और ट्रेक कर सकते हैं। अगर आपको अपना फोन वापस मिल जाए तब आप संचार साथी पोर्टल के जरिये उसे अनब्लॉक भी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने संचार साथी पोर्टल को लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिये आप चोरी या अगर फोन खो गया है तो उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इस पोर्टल में आप बड़ी आसानी से खोए हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसी के साथ आपको इस पोर्टल के जरिये ये भी पता चल जाएगा कि एक आईडी पर कितने सिम कार्ड जारी हुए हैं। आइए जानते हैं कि आप फोन को कैसे अनब्लॉक कर सकते हैं

    अपने फोन अनब्लॉक कैसे करें

    • आपको सबसे पहले संचार साथी पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट https://sancharsaathi.gov.in/ पर जाना होगा।
    • इसके बाद आपको Citizen Centric Services में जाना होगा, यहां आपको Block Your Lost/Stolen Mobile के ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा.
    • ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। यहां मोबाइल खोने , अनब्लॉक करने का ऑप्शन होगा।
    • अब आपको फोन अनब्लॉक करने के लिए Un-Block Found Mobile ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
    • यहां आपको रिक्वेस्ट आईडी नंबर दर्ज करना होगा।
    • अब आपको वो मोबाइल नंबर डालना है जो आपने ब्लॉक करते टाइम OTP के लिए डाला था।
    • इसके बाद आपको फोन अनब्लॉक का रिजन डालना होगा, जिसके बाद स्क्रीन के कैप्चा और OTP डाल कर सबमिट करना होगा।

    मोबाइल का IMEI क्यों है जरूरी

    चोरी के मोबाइल को ट्रैक करने के लिए आपको मोबाइल का IMEI नंबर बताना जरूरी होगा। इस नंबर से आपके चोरी हुए फोन को ट्रैक करके ब्लॉक करने में आसानी हो जाएगी।IMEI नंबर एक 15 डिजिट का यूनिक नंबर होता है। IMEI नंबर दर्ज करने के बाद नेटवर्क प्रोवाइडर आपके फोन को ट्रैक करता है। अगर आपके फोन पर बिना रजिस्टर्ड मोबाइल से कॉल आती है, तो उस व्यक्ति की आसानी से पहचान हो जाएगी। इसी के साथ आप फ्रॉड नंबर को ब्लॉक भी कर सकते हैं।