Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Truecaller पर लास्ट सीन ऐसे करें ऑफ, यहां जानें पूरा तरीका

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jul 2022 09:15 AM (IST)

    Truecaller एक ऐसा ऐप है जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं। खासकर ये जानने के लिए कि अगर उनको किसी अंजान नंबर से कॉल आई तो वह किसकी होगी। आज हम बात ...और पढ़ें

    Hero Image
    Truecaller पर लास्ट सीन ऐसे ऑफ करें

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Truecaller का इस्तेमाल हम सबसे ज्यादा इसलिए करते हैं ताकि अगर हमें किसी बिना सेव किए नंबर से कॉल आए तो ये ऐप आपको उस नंबर के सही मालिक का नाम बताता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ऐप में और भी कई फीचर्स है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Truecaller में एक अवेलिबिलिटी फीचर्स है, जो यूजर को यह जानने में मदद करता है कि वह जिस व्यक्ति को कॉल करने वाला है वह व्यस्त है या नहीं। Truecaller का दावा है कि इस फीचर को यही सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए बनाया गया है। आप किसको कॉल करते हैं तो आपको यह पता चल जाएगा कि यह समय उसको कॉल करने के लिए सही है या नहीं।

    कैसे काम करता है ये फीचर

    • अगर आप किसी को फोन करना चाहते है और उस नंबर के आगे लाल घंटी का चिह्न देखते हैं तो इसका मतलब है कि फोन साइलेंट मोड पर है।
    • अगर आपको लाल रंग का फोन आइकन दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि वह व्यक्ति फोन पर है।
    • इसके साथ ही आप 'लास्ट सीन' के माध्यम से यह भी देख सकते हैं कि कोई यूजर आखिरी बार ऐप में किस समय सक्रिय था।
    • इसका उपयोग वो Truecaller यूजर करते हैं, जिनके पास इंटरनेट कनेक्शन है और जो ऐप में सक्रिय हैं। हालांकि इसके साथ एक शर्त जुड़ी हुई है। किसी की अवेलिबिलिटी को देखने में सक्षम होने के लिए सामने वाले व्यक्ति के पास भी Truecaller इंस्टॉल होना चाहिए और यह फीचर चालू होनी चाहिए।
    • यह फीचर यह सुनिश्चित करने में मददगार हो सकती है कि कॉल करने वाले को पता चल जाए कि कोई व्यक्ति कब व्यस्त है।
    • यह कई यूजर्स के लिए गोपनीयता की चिंता भी हो सकती है। Truecaller इस फीचर को डिफॉल्ट रूप से ऑन कर देता है।
    • इसके साथ ही आपकी ऐसी जानकारी दिखा सकता हैं, जो आप दूसरों को नहीं बताना चाहते। ऐसे में इस फीचर को ऑफ करने का विकल्प भी है है।

    Truecaller लास्ट सीन फीचर को कैसे बंद करें?

    • अवेलिबिलिटी फीचर को बंद करने के लिए, पहले एप्लिकेशन खोलें।
    • फिर ऊपर दाईं ओर आपको तीन डॉट्स दिखाई देंगे, उस पर टैप करें।
    • फिर आपको सबसे नीचे सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर टैप करें
    • इसके बाद "प्राइवेसी" विकल्प दर्ज करें।
    • वहां बाकी विकल्पों में सबसे ऊपर आपको “Availability” विकल्प दिखाई देगा।
    • इस फीचर को बंद करने के लिए आपको बस टंगल को शुरू करना होगा।