Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Transfer Voter ID Card: शादी के बाद नए एड्रेस पर ऐसे ट्रांसफर करें वोटर आईडी कार्ड, बड़ा आसान है तरीका

    Updated: Sat, 09 Mar 2024 07:00 PM (IST)

    How to Transfer Voter ID Card online शादी के बाद वोटर आईडी कार्ड पर नया पता बदलवाने के लिए खूब मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में अगर आप भी इससे परेशान हो चुके हैं तो इस लेख में वोटर आईडी कार्ड को नए पते पर ऑनलाइन ट्रांसफर करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताने वाले हैं। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Transfer Voter ID Card के ये स्टेप फॉलो करने होंगे।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। वोटर आईडी कार्ड 18 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी नागरिकों के लिए अनिवार्य दस्तावेज है। इसको सरकार के द्वारा वोट डालने के लिए जारी किया जाता है। अक्सर होता है कि इसमें अपडेट के वक्त कई तरह की दिक्कतें आती हैं। खासतौर से उन लोगों को बहुत परेशानी होती है जिन्हें शादी के बाद नया एड्रेस अपडेट करवाना होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लेख में हम वोटर आईडी कार्ड को नए पते पर ऑनलाइन ट्रांसफर (Transfer Voter ID Card) करने का स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं।

    इन डॉक्युमेंट की होगी जरूरत

    भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर आईडी कार्ड को नए पते पर ट्रांसफर करने की सुविधा ऑनलाइन दी हुई है। इसके लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट की जरूरत होगी।

    • यूटिलिटी बिल (पानी, गैस, इलेक्ट्रिसिटी) पिछले एक साल के अंदर की डेट होनी चाहिए।
    • आधार कार्ड
    • राष्ट्रीयकृत या अनुसूचित बैंक या डाकघर से वर्तमान पासबुक
    • भारतीय पासपोर्ट
    • किसान बही सहित राजस्व विभाग के भूमि-स्वामित्व रिकॉर्ड
    • पंजीकृत पट्टा या किराया विलेख
    • पंजीकृत विक्रय विलेख
    • राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर एक पंजीकृत खाता होना चाहिए

    फॉलो करने होंगे ये स्टेप

    स्टेप 1- सबसे पहले National Voter Service Portal (NVSP) वेबसाइट पर जाना है।

    स्टेप 2- होम पेज पर ही 'Shifting of residence' मिलेगा, जिसमें फिल फॉर्म 8 पर टैप करना है और इसे फिल करना है।

    स्टेप 3- अब‘Self’ पर क्लिक करना है और EPIC नंबर डालकर सबमिट करना है।

    स्टेप 4- यहां अपनी वोटर डिटेल को रिव्यू करना है और फिर ‘Shifting of Residence’ पर क्लिक करना है।

    स्टेप 5- Form 8 में कुछ जरूरी डिटेल फिल करनी होंगी। जिसमें राज्य, डिस्ट्रिक्ट, विधानसभा, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल और नया एड्रेस, एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट, जानकारी घोषित करें, कैप्चा कोड दर्ज करें, रिव्यू और सबमिट के लिए प्रोसीड करें।

    स्टेप 6- Form 8 फिल करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर और ईमेल पर एप्लिकेशन रेफरेंस नंबर भेजा जाएगा।

    स्टेप 7- कुछ दिन बाद आप NVSP पोर्टल से डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

    ये भी पढ़ें- POCO X6 Neo: 108MP कैमरा और स्टायलिश डिजाइन वाले स्मार्टफोन की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, फ्लिपकार्ट पर होगी बिक्री