Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खोए हुए आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन को ऐसे करें ट्रैक, यहां जानें पूरा तरीका

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 30 Aug 2022 08:50 PM (IST)

    स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। हमारे रोजमर्रा के काम इसके बिना थोड़े मुश्किल हो जाते हैं। अगर आपका फोन चोरी हो जाए तो? ऐसे में यूजर चोरी हुए स्मार्टफोन को ट्रैक करने के लिए CEIR जा सकते हैं।

    Hero Image
    कैसे ट्रैक करें खोए हुए आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन का खोजाना एक बहुत बड़ी समस्या है। कभी-कभी हमारे साथ ऐसा होता है। ऐसे में आप क्या करते हैं? हम फोन के चोरी हो जाने की FIR कराते हैं या फाइंड माई फोन जैसी सुविधाओं का उपयोग करते हैं। लेकिन फिर भी अगर आपको आपका फोन ना मिले तो? ऐसी स्थिति में भारत सरकार के पोर्टल CEIR के साथ चोरी हुए स्मार्टफोन को ट्रैक किया जा सकता है और आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CEIR का मतलब होता है केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर(Central Equipment Identity Register)। इसे दूरसंचार विभाग द्वारा नकली मोबाइल फोन बाजार पर अंकुश लगाने के लिए विकसित किया गया है। आइये जानते हैं कि यह महत्वपूर्ण क्यों है? अगर आपका डाटा या आपके नाम से रजिस्टर्ड फोन से खो जाता है तो यह बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है। इसलिए, यह वेबसाइट आपको शिकायत दर्ज करने और आपके स्मार्टफोन के ठिकाने को ट्रैक करने में मदद करती है। सबसे जरूरी बात यह है कि यह आपको डिवाइस में सिम बदलने पर भी स्मार्टफोन तक एक्सेस को ब्लॉक करने देता है।

    कैसे करें CEIR का उपयोग?

    CEIR वेबसाइट का उपयोग करना काफी आसान है। अगर आपने अपना फोन खो दिया है, तो CEIR वेबसाइट पर ब्लॉक विकल्प का उपयोग करें। अगर आप इस विकल्प को चुनते हैं, तो साइट पर एक फॉर्म खुल जाएगा, जो आपका मोबाइल नंबर, IMEI नंबर, मॉडल और दूसरे प्रासंगिक विवरण मांगेगा। यूजर्स को फॉर्म जमा करने के लिए आपको पुलिस शिकायत संख्या की जरूरत होती है, जो आपको FIR दर्ज करते समय मिलेगी।

    फोन वापस मिलने पर क्या करें

    अगर आपको फोन मिल जाए तो साइट पर एक अनब्लॉक विकल्प है। उस पर क्लिक करें, और अनुरोध आईडी और अन्य विवरण जमा करें। इस मेथड के जरिए आप अपने रिकवर किए गए स्मार्टफोन के एक्सेस को अनब्लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा चोरी हुए स्मार्टफोन की स्थिति देखने के लिए 'चेक रिक्वेस्ट स्टेटस' विकल्प भी है।