Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google Photos के लिए ऐसे सेट करें ऑटोमेटिक बैकअप, यहां जानें तरीका

    By Ankita PandeyEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2022 11:12 AM (IST)

    हमारी फोन में मिलने वाली तस्वीरे हमारे लिए बहुत जरूरी होती है। ऐसे में अपनी फओटो भविष्य में सुरक्षित रखने के लिए इसका बैकअप लिया जा सकता है। आप अपनी ...और पढ़ें

    Hero Image
    Google Photos के लिए ऐसे सेट करें ऑटोमेटिक बैकअप

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google Photos आपके iPhone और Android के लिए ऑनलाइन ब्राउज़र और मोबाइल ऐप दोनों के साथ काम करता हैं। ऐप का असीमित, काफी हद तक मुफ्त क्लाउड-आधारित फोटो बैकअप और स्टोरेज इसका उपयोग करने के सबसे बड़े कारणों में से एक है। किसी दूसरे डिवाइस पर स्विच करते समय Google Photos से बैकअप काफी आसान होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि Google Photos ऐप ऑटोमेटिकली आपके फोटोज और वीडियो को क्लाउड पर अपलोड कर देगा और उन्हें आपके सभी डिवाइसेज के साथ सिंक कर देगा ताकि आप उन्हें हमेशा एक्सेस कर सकें। आइये जानते हैं कि आप Google Photos के लिए ऑटोमेटिक बैकअप कैसे सेट करें।

    Android में Google Photos के लिए कैसे सेट करें

    • अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर GooglePhotos ऐप खोलें।
    • इसके बाद अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करें।
    • अब ऊपर दाईं ओर अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें।
    • अब फोटो सेटिंग्स का चयन करें।
    • फिर बैक अप और सिंक चुनें।
    • इसके बाद बैक अप और सिंक को ऑन करें।

    डेस्कटॉप में Google Photos के लिए ऑटोमेटिक बैकअप कैसे सेट करें

    आपको डेस्कटॉप के लिए Google ड्राइव सेट करना होगा, जिसके लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

    • सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर डेस्कटॉप के लिए गूगल डिस्क इस्ट्रॉल करें।
    • अब अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करें।
    • अब उन फ़ोल्डर्स और फोटोज का चयन करें जिनका आप बैकअप लेना चाहते हैं।
    • इसके बाद बैकअप टू गूगल फोटोज को सेलेक्ट करें।
    • फिर Done > Save पर क्लिक करें।

    IOS में Google Photos के लिए ऑटोमेटिक बैकअप कैसे सेट करें

    • सबसे पहले अपने फोन में Google Photos ऐप खोलें।
    • इसके बाग अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करें।
    • अब ऊपर दाईं ओर अपनी प्रोफाइल फोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें।
    • इसके बाद फोटो सेटिंग आइकन चुनें।
    • फिर बैक अप और सिंक ऑप्शन ऑन करें।