रंग बिरंगे और अलग-अलग फॉन्ट में WhatsApp पर करनी है चैटिंग तो काम आएगी ये Trick, बस फॉलो करें ये स्टेप्स
WhatsApp का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने मैसेजिंग एक्सपीरियंस को और खास और मजेदार बना सकते हैं। आपको बस हमारे बताए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। आइये इस तरीके के बारे में जानते हैं।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारत भर में लाखों लोग मैसेजिंग के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। आए दिन हमारे पास कोई ना कोई टिप्स होती है, जो एक नए अनुभव के साथ हमारे लिए मैसेजिंग को और मजेदार बनाते हैं। ऐसी ही एक ट्रिक हम भी आपके लिए लाए हैं, जिसमें आप अपनी चैटिंग को मजेदार बना सकते हैं। आइये जानते हैं क्या है ये ट्रिक...
जब हम किसी को वॉट्सऐप पर मैसेज करते हैं तो वही बोरिंग फॉन्ट टाइप और साइज हमें देखने को मिलते हैं। इतना ही नहीं आपको वहीं काले रंग का पुराना फॉन्ट कलर भी दिखाई देता है। मगर आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जो आपके फॉन्ट टाइप के साथ-साथ इसके कलर को भी बदल देगी।
यूजर्स को करना होगा ये काम
इस ट्रिक का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक ऐप को अपने एंड्रॉइड फोन में डाउनलोड करना पड़ेगा। हम जिस ऐप की बात कर रहे हैं वो Stylish Text – Fonts Keyboard है, जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। आइये जानते हैं कि आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
WhatsApp पर कैसे भेजे मजेदार मैसेज
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और 'Stylish Text – Fonts Keyboard' ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करें।
- इसके बाद ऐप को खोलकर और फोन की स्क्रीन के नीचे दाएं कोने पर दिख रहे एरो आइकन पर टैप करें।
- अब आपको एक Agree बटन दिखेगा, उस पर टैप करें।
- इसके बाद दाएं कोने पर नीचे की तरफ दिख रहे कीबोर्ड सेक्शन में जाएं।
- यहां से आप Enable Keyboard विकल्प पर टैप करें और "स्टाइलिश टेक्स्ट कीबोर्ड" ऑप्शन को शुरू करें।
- अब Activate बटन पर फिर से टैप करें।
- वॉट्सऐप में इसका इस्तेमाल करने के लिए ऐप में जाकर उस चैट को खोले, जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं और मैसेज बार में मैसेज टाइप करें।
- यहा आपको कीबोर्ड के नीचे दिख रहे कीबोर्ड आइकन पर टैप करें और स्टाइलिश टेक्स्ट कीबोर्ड पर स्विच करें।
- इसके बाद आप अपने वॉट्सऐप पर इस यूनिक कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे।
नीले रंग में कैसे करें टाइप?
अगर आप अपने नॉर्मल फॉन्ट कलर से बोर हो गए है, तो अब आपको ब्लू कलर के फॉन्ट में टाइप करने का मौका मिल रहा है। इस कीबोर्ड की मदद आप ऐसा भी कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले कीबोर्ड पर बाईं ओर 'की स्लाइड' पर टैप करें।
- यहां आपको कई तरह के फॉन्ट स्टाइल नजर आएंगे, जिसमें आपको एक ब्लू फॉन्ट भी दिखाई देगा।
- बस आपको इसे इनेबल करना है और अब आपका मैसेज ब्लू कलर में टेक्स्ट मैसेज टाइप होगा।
डिस्क्लेमर: बता दें कि यह एक थर्ड-पार्टी ऐप है। जागरण इसकी सुरक्षा का दावा नहीं करता है।इसलिए, कृपया अपनी रिस्क पर डाउनलोड करें।