Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल का वाई-फाई हॉटस्पॉट ऑन करने से पहले जान लें इसके खतरे, जरा-सी चूक हुई तो नहीं होगी नुकसान की भरपाई

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 10:00 AM (IST)

    Mobile Hotspot Safety Tips अगर आप लंबे वक्त तक मोबाइल हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करते हैं तो इससे ना सिर्फ आपका डेटा जल्द खत्म हो जाता है बल्कि स्मार्टफोन की बैटरी भी जल्द खत्म हो जाती है। आइए जानते हैं मोबाइल हॉटस्पॉट को सिक्योर कैसे कर सकते हैं। (फोटो-जागरण)

    Hero Image
    how to secure mobile hotspot Follow these 5 Simple Steps in Hindi

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। आजकल कई लोग अपना ऑफिस काम घर से करने लगे हैं। हमारे घरों में WiFi लगा हुआ है जिसकी मदद से हम अपने ऑफिस काम से लेकर टीवी देखने तक सारा काम उसी से करते हैं। रिमोट इलाकों खासकर जहां वाई-फाई और ब्रॉडबैंड की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां मोबाइल हॉटस्पॉट के जरिए इंटरनेट एक्सेस किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि मोबाइल हॉटस्पॉट के अपने कुछ नुकसान भी हैं। अगर आप लंबे वक्त तक मोबाइल हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे ना सिर्फ आपका डेटा जल्द खत्म हो जाता है, बल्कि स्मार्टफोन की बैटरी भी जल्द खत्म हो जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल हॉटस्पॉट को सिक्योर कर सकते हैं।

    ऐसे कर सकते हैं वाई-फाई हॉटस्पॉट को प्रोटेक्ट:

    1.WPA2 को करें सेट

    जब आप मोबाइल हॉटस्पॉट सेट करते हैं, तो नेटवर्क की सुरक्षा को बेहतर बनाने के कुछ तरीके होते हैं। सबसे पहले, वे अपने हॉटस्पॉट के लिए वाई-फाई प्रोटेक्टेड एक्सेस 2 (WPA2) ऑप्शन का चयन कर सकते हैं, जो कि वायरलेस नेटवर्क के लिए आधुनिक मानक है। अपना स्मार्टफोन हॉटस्पॉट सेट करते समय आप सिक्योरिटी ऑप्शन से WPA2-Personal, WPA2/WPA3-Personal, WPA3-Personal सेट कर सकते हैं। ये सिक्योरिटी ऑप्शन बहुत जयदा सेफ होते हैं जिन्हें क्रैक करना आसान नहीं होता है।

    2.अपना SSID बदलें

    स्मार्टफोन हॉटस्पॉट सेट करते समय सबसे पहले आपको अपना सर्विस सेट आइडेंटिफ़ायर (SSID) बदलना चाहिए। यह आपका नेटवर्क नाम है। आपको अपने स्मार्टफ़ोन द्वारा ऑटोमैटिक रूप से असाइन किए गए नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए (iPhones और Android फ़ोन दोनों ऐसा करते हैं), बल्कि अपना स्वयं का बनाएं। आप अपने हॉटस्पॉट का नाम अपने हिसाब से रख सकते हैं।

    3.एक मजबूत पासवर्ड सेट करें

    SSIDs की तरह ही, पासवर्ड ऑटोमैटिक रूप से स्मार्टफोन हॉटस्पॉट सेट होते हैं। पहले से सेट पासवर्ड काफी कमजोर होते हैं और इन्हे क्रैक करना काफी आसान होता है। आप अपने मोबाइल हॉटस्पॉट का पासवर्ड अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। पासवर्ड बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि पासवर्ड में बड़े और छोटे अक्षरों, स्पेशल करेक्टर और नंबर का संयोजन हो।

    4.VPN का करें इस्तेमाल

    एक वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) आपके और वर्ल्ड वाइड वेब के बीच एक सुरक्षित कनेक्शन स्थापित करता है, आपके डिवाइस से ट्रैफ़िक को एन्क्रिप्ट करता है और आपकी जानकारी (यानी आईपी एड्रेस, स्थान, व्यक्तिगत डेटा) को दूसरों से छुपाता है। Google के Play Store और App Store दोनों पर बहुत सारे शानदार वीपीएन ऐप हैं। इसे आप अपने फोन में इन्स्टॉल कर सकते हैं।

    5.एंटीवायरस सॉफ्टवेयर करें डाउनलोड

    स्मार्टफोन डेस्कटॉप डिवाइसकी तुलना में मैलवेयर के प्रति कम संवेदनशील होते हैं। यही कारण है कि आपके फोन में एक मजबूत और भरोसेमंद एंटीवायरस ऐप का होना जरूरी है। यदि आपके पास पहले से एक है, तो सुनिश्चित करें कि आपने अपना स्मार्टफ़ोन हॉटस्पॉट सेट करने से पहले इसे अपडेट कर लिया है। और हां, यहां तक ​​कि आईफोन में भी मैलवेयर आ सकता है, जिनमें वे भी शामिल हैं जिन्हें जेलब्रेक नहीं किया गया है।