Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने मनअनुसार टाइम सेट कर इस तरह व्हाट्सएप पर शेड्यूल कर सकते हैं मैसेज

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jun 2016 11:07 AM (IST)

    आपकी गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर आप सबसे पहले विश न कर पाएं तो आप सोच सकते हैं कि आपका क्या होगा। ऐसा सबके साथ ही होता होगा

    आपके दोस्त का जन्मदिन हो या फिर किसी की मैरिज एनिवर्सरी, आप सबसे पहले विश करना जरुर चाहेंगे। लेकिन तब क्या हो जब 12 बजने में सिर्फ 2 मिनट रह जाए और आपकी आंख लग जाए और फिर आप विश ही न कर पाएं। या फिर आपकी गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर आप सबसे पहले विश न कर पाएं तो आप सोच सकते हैं कि आपका क्या होगा। ऐसा सबके साथ ही होता होगा। इससे निजात पाने का एक तरीका है हमारे पास। चलिए आपको ये तरीका बता देते हैं जिससे आप अपने दोस्त को सबसे पहले विश कर पाएंगे। आज हम आपको बताएंगे की एंड्रायड स्मार्टफोन पर आप मैसेज को कैसे शेड्यूल कर सकते हैं जिससे अगर आप सो भी जाते हैं तो आपका मैसेज टाइम पर आपके दोस्त या साथी के पास पहुंच जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, स्मार्टफोन करना है चेंज या फॉर्मेट तो इस तरह चुटकी में लें अपने कॉन्टैक्ट्स का बैकअप

    एंड्रायड के लिए:

    1. सबसे पहले अपने फोन पर schedule whatsapp message को डाउनलोड कर इंस्टॉल कीजिए।

    2. इंस्टॉल होने के बाद ये एप आपसे सुपरयूजर का एक्सेस मांगेगा जिसे आपको ok करना होगा। यही नहीं, आपकी स्क्रीन पर पेंडिंग मैसेज का ऑप्शन आएगा जिसके दाई तरफ पेंसिल का आईकन दिखाई देगा उसपर टैप कर दीजिए।

    3. आईकन पर क्लिक करते ही कॉन्टैक्ट सेलेक्ट करने के लिए आपको ऑप्शन मिलेगा। अब आप जिसे मैसेज भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।

    नोट: आप किसी एक कॉन्टैक्ट के अलावा पूरे ग्रुप को भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

    4. अब आप जो भी मैसेज भेजना चाहते हैं उसे टाइप करें और टाइम सेट कर दें।

    5. इसके बाद नीचे एक add का बटन दिया होगा उसपर टैप करें। इससे आपका मैसेज शेड्यूल हो जाएगा।

    आपको बता दें कि जब मैसेज डिलीवर हो जाएगा तब आपके पास भी एक नोटिफिकेशन आ जाएगी।

    ध्यान दीजिए: ये एप इंटरनेट बेस्ड है। ऐसे में ध्यान रखें की ये एप यूज करते समय आपके फोन में इंटनेट एक्टिव हो। साथ ही आपके फोन में टाइम बिल्कुल सही हो।

    पढ़े, इन तरीकों से पता भी नहीं चलेगा की आपने इंटरनेट पर छुप-छुपकर क्या किया

    आईओएस के लिए:

    आईफोन के लिए भी ये एप उपलब्ध है लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा शुल्क देना होगा।

    1. सबसे पहले अपने फोन पर schedule whatsapp message को डाउनलोड कर इंस्टॉल कीजिए।

    2. जिसको आप टाइम पर मैसेज भेजना चाहते हैं उसके कॉन्टैक्ट पर टैप करें और मैसेज टाइप करें।

    3. अब कुछ देर सेंड बटन प्रेस करके रखें।

    4. अब कुछ ऑप्शन आ जाएंगे। इसमें से शेड्यूल को टैप करें।

    5. अब टाइम और डेट सेट करें।

    बस आईफोन में भी आपका मैसेज शेड्यूल हो जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner