Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tech Tips and Tricks in Hindi: Gmail में Email करना है शेड्यूल, तो फॉलो करें ये आसान स्टेप

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Mon, 02 Aug 2021 07:32 AM (IST)

    आप किसी मीटिंग में हैं और आप चाहते हैं कि Email खुद-ब-खुद सेंड हो जाए तो यह संभव है। क्योंकि Gmail पर एक खास फीचर मौजूद है। इस फीचर के जरिए आप किसी भी ...और पढ़ें

    Hero Image
    गूगल के Gmail की फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Gmail Tips And Tricks In Hindi: आजकल सभी लोग ई-मेल (Email) भेजने के लिए Gmail का इस्तेमाल करते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर कई सारे खास फीचर्स मौजूद हैं, जो यूजर्स के काम को आसान बना देते हैं। इनमें से एक शेड्यूल फीचर है। इस फीचर के जरिए आप किसी भी ई-मेल को अपने मनचाहे वक्त पर शेड्यूल कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने इस फीचर को साल 2019 में लॉन्च किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप तय वक्त पर ई-मेल भेजना चाहते हैं, तो हम आपको यहां ई-मेल शेड्यूल करने का पूरा तरीका स्टेप-बाय-स्टेप बताएंगे। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस...

    ऐसे करें अपना E-Mail शेड्यूल

    • E-Mail शेड्यूल करने के लिए सबसे पहले ब्राउजर पर जाकर Gmail ओपन करें
    • जीमेल ओपन होने के बाद Compose पर टैप करें
    • यहां अपना मेल लिखें और उस यूजर की आईडी एंटर करें, जिसे आप मेल भेजना चाहते हैं
    • सेंड बटन पर क्लिक करने की बजाय arrow बटन पर क्लिक करके Schedule send ऑप्शन पर क्लिक करें
    • यहां आपको डेट और टाइम स्लॉट मिलेगा। इसमें से आप अपने हिसाब से किसी एक ऑप्शन को चुनें
    • इतना करते ही आपका ई-मेल शेड्यूल हो जाएगा और तय वक्त पर अपने आप सेंड हो जाएगा

    मोबाइल ऐप के जरिए E-Mail ऐसे करें शेड्यूल

    • E-Mail शेड्यूल करने के लिए एंड्राइड और आईओएस डिवाइस में जीमेल ऐप ओपन करें
    • जीमेल ओपन होने के बाद Compose पर टैप करें
    • यहां अपना मेल लिखें और उस यूजर की आईडी एंटर करें, जिसे आप मेल भेजना चाहते हैं
    • अब राइट साइड में तीन डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें
    • यहां आपको शेड्यूल सेंड का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करें
    • अब अपने हिसाब से डेट और टाइम स्लॉट पर क्लिक करके ई-मेल शेड्यूल कर दें
    • इतना करते ही आपका ई-मेल शेड्यूल हो जाएगा और तय वक्त पर अपने आप सेंड हो जाएगा