Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Scam की ऑनलाइन रिपोर्ट करने का तरीका, 24 घंटे काम करता है ये सरकारी पोर्टल

    Updated: Sat, 10 Feb 2024 03:30 PM (IST)

    ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत आप घर बैठे ही एक सरकारी पोर्टल से कर सकते हैं। जिसका मकसद लोगों के साथ होने वाले ऑनलाइन स्कैम और साइबर अपराधों के प्रति जागरुकता फैलाना है। इस पर किसी भी तरह के साइबर क्राइम से संबधित शिकायत की जा सकती है। यह पोर्टल चौबीसों घंटे काम करता है सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी (1930) उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसका स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस।

    Hero Image
    Cyber Scam की ऐसे करें ऑनलाइन रिपोर्ट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बढ़ती तकनीक के कारण बहुत से काम आसान हुए हैं। जिस काम को करने में पहले घंटों लगते थे वह अब मिनटों में ही हो जाता है। लेकिन इस डिजिटल युग में ऑनलाइन स्कैम (Online Scam) भी बहुत बढ़ गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन लेनदेन और डिजिटल संचार में आई बढ़ोत्तरी के साथ ही साइबर अपराध की संख्या बढ़ी है। इस लेख में हम आपको ऑनलाइन स्कैम की रिपोर्ट करने का तरीका बताने वाले हैं। ऐसा आप एक सरकारी पोर्टल के जरिये कर सकते हैं। 

    रिपोर्ट करना बहुत जरूरी

    ऑनलाइन होने वाले स्कैम और साइबर अपराधों से बचने के लिए कई तरह के जागरुकता अभियान चलाए जाते हैं। अगर किसी के साथ ऑनलाइन स्कैम होता है, तो उसकी शिकायत करना बहुत जरूरी हो जाता है। शिकायत दर्ज करने के लिए सीधे पुलिस स्टेशन जा सकता है या राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर जा सकता है, जो साइबर अपराधों की रिपोर्टिंग की सुविधा के लिए बनाया गया एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। 

    National Cyber Crime Reporting Portal क्या है?

    यह एक सरकारी प्लेटफॉर्म है जिसका मकसद लोगों के साथ होने वाले Online Scam और साइबर अपराधों के प्रति जागरुकता फैलाना है। इस पर किसी भी तरह के साइबर क्राइम से संबधित शिकायत की जा सकती है। यह पोर्टल चौबीसों घंटे काम करता है, सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी (1930) उपलब्ध है।

    रिपोर्ट करने का तरीका

    • ऑनलाइन स्कैम की रिपोर्ट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करें।
    • किसी भी ब्राउजर में https://cybercrime.gov.in साइट को ओपन कर लेना है।
    • होम पेज पर 'File a complaint' ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर क्लिक करना है।
    • इसके बाद टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर लेना है।
    • यहां Report other cybercrime पर टैप करना है।
    • Citizen login वाला ऑप्शन आएगा जिसमें मांगी डिटेल (मोबाइल नंबर, नाम और ईमेल) फिल कर देनी है।
    • इस स्टेप में मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे फिल करना है फिर कैप्चा फिल करना है।
    • इसके बाद नेक्स्ट पेज पर साइबर अपराध के बारे में विवरण प्रदान करें जिसकी आप रिपोर्ट करना चाहते हैं।
    • यहां आपको जनरल जानकारी, पीड़ित जानकारी, साइबर अपराध जानकारी और फिर प्रीव्यू देखना होगा।
    • इसके बाद सबमिट करने का ऑप्शन आएगा। ऐसा करते ही आप एक नए पेज पर चले जाएंगे जहां आप एविडेंस के तौर पर फोटो, स्क्रीनशॉट्स या अन्य कुछ दे सकते हैं।
    • अब एक बार और सबमिट करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर कन्फर्मेंशन मैसेज आ जाएगा। जिसमें कंप्लेंट आईडी और अन्य डिटेल होगी।

    ये भी पढ़ें- Fire-Boltt ने लॉन्च किए सस्ती कीमत में 40 घंटे बैटरी बैकअप वाले नेकबैंड, साउंड क्वालिटी भी है शानदार

    comedy show banner
    comedy show banner